भूमि विवाद में युवक को मारी गोली

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के वास्तु बिहार-2 के समीप गुरुवार को भूमि विवाद को लेकर एक युवक को गोली मार दी गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 04:33 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 04:33 PM (IST)
भूमि विवाद में युवक को मारी गोली
भूमि विवाद में युवक को मारी गोली

जासं, छपरा: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के वास्तु बिहार-2 के समीप गुरुवार को भूमि विवाद को लेकर एक युवक को बदमाशों ने गोली मार दी। जख्मी युवक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मेथवलिया गांव निवासी रामदेव राय का 27 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार राय है। गोली लगने के बाद जख्मी युवक को परिवार वालों ने छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया। वहां उसका उपचार चल रहा है।

बताया जाता है कि मनीष अपने बड़े भाई पंकज कुमार के साथ किसी कार्य को लेकर स्थानीय थाना क्षेत्र के उमधा गांव जा रहा था। इसी बीच फोरलेन स्थित वास्तु विहार के समीप चार बाइक सवार आठ लोगों ने उसे घेर लिया। इस दौरान दो युवकों विजय राय व रविशंकर राय ने उसे गोली मार दी। इसके बाद सभी बाइक से फरार हो गए। गोली मनीष के कान के पास जख्मी करते हुए निकल गई। इसके बाद इस बात की सूचना पंकज के द्वारा घरवालों की गई है। जख्मी मनीष को आनन-फानन में छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां उसका उपचार चल रहा है। इस दौरान ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक के द्वारा उपचार के दौरान उसका एक्स-रे कराया गया। एक्स रे रिपोर्ट के अनुसार उस युवक के गले और कान के मध्य चीरती हुई गोली निकल गई है। ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने बताया कि युवक की स्थिति खतरे से बाहर है। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। सूत्रों का कहना है कि दोनों परिवार के बीच काफी लंबे समय से विवाद चल रहा है। पुलिस सभी बिदुओं पर जांच कर रही है। -------------------

08 लोगों के विरुद्ध जख्मी के बयान पर दर्ज की गई है प्राथमिकी

02 लोगों पर गोली मारने का युवक ने लगाया है आरोप -----------------------

भूमि विवाद में महिला के साथ मारपीट

संसू, लहलादपुर: जनता बाजार थाना क्षेत्र के दंदासपुर गांव में भूमि विवाद को लेकर पड़ोसियों ने एक महिला के साथ मारपीट की। दंदासपुर गांव निवासी गोरख शर्मा की पत्नी कुंती देवी ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी हैं। उन्होंने कहा है कि भूमि विवाद को माध्यम बनाकर उनके पड़ोसियों ने महिला को मार-पीटकर उसकी कमर तोड़ दी। बचाने आये पति का भी मारकर पैर तोड़ दिया। महिला जमीन पर गिर पड़ी तो उसी दौरान उसके गले से सोने की जिउतिया तथा पैर से चांदी का पायल छीन लिया। इस मामले में आवेदिका ने हेमंत शर्मा, गुलशन शर्मा सहित सात लोगों को नामजद किया है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। पूर्व में दर्ज मुकदमे के विवाद में मारपीट, 24 के खिलाफ प्राथमिकी

संसू, तरैया(सारण): थाना क्षेत्र के फेनहारा गड्डी गांव में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट के बाद पीड़ित पक्ष के राजकुमार प्रसाद ने 24 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। आरोपितों में सूरज प्रसाद,नितेश प्रसाद,त्रिलोकी प्रसाद,विशाल प्रसाद, भोला प्रसाद, रमेश प्रसाद, मनोहर प्रसाद, पथल प्रसाद, हरनन प्रसाद, गोवर्धन प्रसाद, बबन प्रसाद, श्रवण प्रसाद, लक्ष्मण प्रसाद, राहुल प्रसाद, बेचू प्रसाद, दीपक प्रसाद, कामेश्वर प्रसाद, धर्मेंद्र प्रसाद, करन प्रसाद, रवि प्रसाद, महेंद्र प्रसाद, सिकंदर प्रसाद, उपेंद्र प्रसाद व कमला प्रसाद शामिल है। दर्ज प्राथमिकी में कहा है 10 जून को वह घर पर था कि उक्त लोग आकर बोले कि रवींद्र सिंह के पोखरे से मछली चोरी का केस हुआ है। उसमें हमलोगों का नाम तुम्ही ने दिया है। जब उसने बताया कि इस बारे में उसे कोई जानकारी नहीं है तो मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई।

chat bot
आपका साथी