बनियापुर में कुएं में डूबने से युवक की मौत

प्रखंड के सरेया गांव में एक 40 वर्षीय युवक की मौत कुएं में डूबने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव जब्त किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 03:49 PM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 03:49 PM (IST)
बनियापुर में कुएं में डूबने से युवक की मौत
बनियापुर में कुएं में डूबने से युवक की मौत

संसू, बनियापुर (सारण): प्रखंड के सरेया गांव में एक 40 वर्षीय युवक की मौत कुएं में डूबने से हो गई। मृतक सरेयां गांव निवासी 40 वर्षीय श्रीराम दास बताया गया है। जानकारी मिलने पर पहुंची बनियापुर थाना पुलिस ने शव का बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार गर्मी एवं उमस के कारण सरेयां गांव में श्रीराम दास सहित पांच लोग एक कुएं के समीप सो रहे थे। देर रात अचानक श्रीराम दास कुएं में गिर पड़ा। इसके बाद वहां सो रहे लोगों के साथ ही शोर सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने श्रीराम दास को कुएं से निकालने की पूरी कोशिश की । काफी मशक्कत के बाद उसे कुएं से बाहर निकाला गया। तब तक उसने दम तोड़ दिया था। युवक की मौत के बाद पत्नी सुशीला देवी एवं पुत्र नितेश कुमार तथा छोटन कुमार का रो-रो कर बुरा हाल है। मौके पर समाजसेवी श्रवण कुमार समेत अन्य लोग पहुंचे। पीड़ित परिवार को सांत्वना दिया है। ------------

एक दिन पहले घर से निकले वृद्ध का तालाब में मिला शव

संसू, मकेर(सारण): थाना क्षेत्र के जगदीशपुर जनता बाजार स्थित शिवघारी पूरी मठिया के पास तलाब से शुक्रवार को एक 70 वर्षीय वृद्ध का शव ग्रामीणों ने निकाला। शव की पहचान तारा अमनौर गांव के अमीर बैठा के पुत्र केदार बैठा के रूप में हुई। तालाब में शव मिलने की सूचना पर एएसआइ दिनेश कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे। शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजनों को सौंप दिया गया।

chat bot
आपका साथी