कैतुका लच्छी गांव में करंट से युवक की मौत

सारण। प्रखंड के कैतुका लच्छी पंचायत के गांव में 35 वर्षीय युवक की मौत करंट से मंगलवार को हो गई। मृतक दीनानाथ सिंह का पुत्र रंजीत सिंह था जो मुर्गी फार्म चला कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। घटना के संबंध में बताया जाता है कि रंजीत सुबह में घर से बाहर निकला था।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Oct 2021 12:04 AM (IST) Updated:Wed, 13 Oct 2021 12:04 AM (IST)
कैतुका लच्छी गांव में करंट से युवक की मौत
कैतुका लच्छी गांव में करंट से युवक की मौत

सारण। प्रखंड के कैतुका लच्छी पंचायत के गांव में 35 वर्षीय युवक की मौत करंट से मंगलवार को हो गई। मृतक दीनानाथ सिंह का पुत्र रंजीत सिंह था, जो मुर्गी फार्म चला कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। घटना के संबंध में बताया जाता है कि रंजीत सुबह में घर से बाहर निकला था। सड़क पर गिरे पोल से मीटर में आए सर्विस वायर की चपेट में आ गया। इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। वे दो भाई में छोटे थे, जो घर पर अपने परिवार एवं माता पिता के साथ रह कर अपना परिवार चलाते थे। मौके पर पहुंची अमनौर पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया। इस हृदय विदारक घटना के बाद पत्नी माला देवी, पुत्री रोमा कुमारी एवं पुत्र अर्जुन राज के साथ पिता एवं मां का रो रोकर बुरा हाल था। अपहरणकर्ताओं की पिटाई से घायल युवक की मौत

रिविलगंज। अपहरणकर्ताओं द्वारा थाना क्षेत्र के टेकनिवास गांव निवासी बच्चा महतो के 18 वर्षीय पुत्र दीपू कुमार का अपहरण कर बेरहमी से पिटाई करने के बाद सिवान जिले के जीरादेई में झाड़ियों के बीच फेंक दिया गया था। अपहरणकर्ताओं की पिटाई से गंभीर रूप से घायल दीपू को इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां उसकी स्थिति गंभीर देख चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया। छपरा से पटना ले जाने के क्रम में रास्ते में उसकी मौत हो गई। दीपू कुमार महतो के स्वजनों ने बताया सोमवार की अल सुबह बदमाशों द्वारा किडनैप कर सिवान जिले के जीरादेई में घायलावस्था में फेंक दिया था। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंचे स्वजन उसे छपरा ले आए थे।

chat bot
आपका साथी