पुलिस अवर निरीक्षक में बहाली को लेकर हुई लिखित परीक्षा

सारण। शहर के नौ केंद्रों पर बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग द्वारा पुलिस अवर निरीक्षण प्रारक्ष

By JagranEdited By: Publish:Sun, 29 Nov 2020 10:48 PM (IST) Updated:Sun, 29 Nov 2020 10:48 PM (IST)
पुलिस अवर निरीक्षक में बहाली को लेकर हुई लिखित परीक्षा
पुलिस अवर निरीक्षक में बहाली को लेकर हुई लिखित परीक्षा

सारण। शहर के नौ केंद्रों पर बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग द्वारा पुलिस अवर निरीक्षण, प्रारक्ष अवर निरीक्षक(परिचारी),सहायक अधीक्षक कारा (सीधी भर्ती) सहायक अधीक्षक कारा(भूतपूर्व सैनिक) में बहाली को लेकर रविवार को कदाचार मुक्त लिखित परीक्षा हुई। परीक्षा दो पालियों में हुई। पहली पाली में हिन्दी एवं द्वितीय पाली में जीके - जीएस की परीक्षा हुई। परीक्षा कोविड-19 के प्रोटोकॉल के तहत ली गई। एक बेंच पर दो परीक्षार्थियों को बैठाने एवं शारीरिक दूरी का पालन कराने के लिए दो गज की दूरी पर बेंच- डेस्क लगाया गया था। परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थी एवं वीक्षक को अनिवार्य रूप से मास्क पहनना था। नकल रोकने के लिए परीक्षा हॉल में किसी प्रकार के इलेक्टॉनिक गजट, मोबाइल लेकर आने पर पूरी तरह से रोक थी। परीक्षा केंद्रों पर सीसी कैमरा,जैमर लगाया गया था। जिला स्कूल केंद्र पर प्राचार्य सह केंद्राधीक्षक मुनमुन प्रसाद श्रीवास्तव व बी. सेमिनरी में मधेश्वर राय खुद निगरानी कर रहे थे। परीक्षा प्रारंभ होने के पहले सभी केंद्रों को सैनिटाइज कराया गया। परीक्षा की जांच एडीएम डॉ. गगन एवं एसडीएम अरूण कुमार सिंह ने किया।

थर्मल स्क्रनिग के बाद परीक्षार्थियों को कराया गया प्रवेश

बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग के पुलिस अवर निरीक्षण, सहायक अधीक्षक कारा (सीधी भर्ती) सहायक अधीक्षक कारा(भूतपूर्व सैनिक) के परीक्षा में परीक्षार्थियों को थर्मल स्क्रीनिग के बाद हाथ सैनिटाइज कराकर ही केंद्र पर प्रवेश कराया गया। इस दौरान जिन परीक्षार्थियों ने मास्क नहीं पहले थे, उन्हें मास्क पहनकर आने को भी निर्देश दिया गया। परीक्षा केंद्र गेट के साथ भीड़- न लगे, वहां शारीरिक दूरी का पालन हो इस पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा था। एलएनबी उच्च विद्यालय केंद्र पर भी परीक्षार्थियों की थर्मल स्क्रीनिग के बाद हाथ सैनिटाइज कराया गया। प्राचार्य सह केंद्राधीक्षक नीरजा अस्थाना व्यवस्था में लगी थी। इनसेट :

किस केंद्र पर कितने परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा :

परीक्षा केंद्र - परीक्षार्थी - उपस्थित - अनुपस्थित

जिला स्कूल -300 - 289 - 11 साधु लाल पृथ्वी चंद्र प्लस टू स्कूल - 240 - 233 - 07 राजेंद्र कॉलेजिएट - 400 - 385 - 15

गांधी उच्च विद्यालय,दौलतगंज - 300 -289 -11

एलएलबी उच्च विद्यालय- 340- 324 - 16

राजपूत उच्च विद्यालय- 400 - 389 - 11

विश्वेश्वर सेमिनरी, स्कूल- 315 - 304 - 11

राजकीय कन्या उच्च विद्यालय - 200 - 194 - 06

मिश्री लाल आर्य कन्या उच्च विद्यालय- 314 - 301 - 13

chat bot
आपका साथी