अपनी कला, संस्कृति व माटी के सुगंध को भूलते जा रहे हैं लोग : सांसद

स्थानीय रामजानकी ठाकुरबाड़ी शिव मंदिर परिसर में शनिवार की संध्या प्रसिद्ध कलाकारों ने शास्त्रीय संगीत व रामलीला कार्यक्रम में समां बांध दिया। रात भर श्रोता इस आयोजन का आनंद लेते रहे। इससे पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल प्रमंडलीय आयुक्त आरएल चौंगथू व एसडीओ विनोद कुमार तिवारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Oct 2019 04:21 PM (IST) Updated:Sun, 20 Oct 2019 06:27 PM (IST)
अपनी कला, संस्कृति व माटी के सुगंध को भूलते जा रहे हैं लोग : सांसद
अपनी कला, संस्कृति व माटी के सुगंध को भूलते जा रहे हैं लोग : सांसद

संवाद सूत्र, तरैया : स्थानीय रामजानकी ठाकुरबाड़ी शिव मंदिर परिसर में शनिवार की संध्या प्रसिद्ध कलाकारों ने शास्त्रीय संगीत व रामलीला कार्यक्रम में समां बांध दिया। रात भर श्रोता इस आयोजन का आनंद लेते रहे। इससे पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, प्रमंडलीय आयुक्त आरएल चौंगथू व एसडीओ विनोद कुमार तिवारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

इस अवसर पर सांसद ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय कलाकारों का तरैया पहुंचना हमलोगों के लिए गर्व की बात है। जो विधा समापन की ओर जा रही है, उसे यहां पुनर्जीवित किया जा रहा है। सरोद वादन, विरहा, आल्हा आदि हमारी संस्कृति है। अपने देश की इस संस्कृति को, कला को, मिट्टी के सुगंध को हम भूलते जा रहे हैं। पश्चिमी सभ्यता को लोग अपना रहे हैं। ऐसे में इस तरह का कार्यक्रम अपनी संस्कृति से जुड़ाव का अवसर तो देगा ही नवोदित कलाकारों के लिए मील का पत्थर साबित होगा।

सांसद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व कला संस्कृति मंत्री प्रमोद कुमार का आयोजन के लिए आभार जताया। श्रोता लगभग पांच घंटे तक शास्त्रीय संगीत की दुनिया में गोता लगाते रहे। कार्यक्रम के उदघाटन के बाद सांसद ने आयुक्त व कलाकारों को सम्मानित किया। मौके पर डीएसपी धीरेंद्र कुमार साह, डीसीएलआर सुनील कुमार रंजन, बीडीओ राकेश कुमार, सीओ वीरेन्द्र मोहन, पूर्व विधायक जनक सिंह, प्रियंका सिंह, हरिनारायण सिंह, संजय सिंह, अमरनाथ सिंह, राखी कुशवाहा, दिलीप राम, शेखर सिंह आदि मौजूद रहे ।

chat bot
आपका साथी