अमनौर में सेविकाओं ने निकाली मतदाता जागरुकता रैली

विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं की भागीदारी के लिए प्रशासन मतदाताओं को जागरूक कर रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 07:05 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 02:40 AM (IST)
अमनौर में सेविकाओं ने निकाली मतदाता जागरुकता रैली
अमनौर में सेविकाओं ने निकाली मतदाता जागरुकता रैली

छपरा अमनौर। विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं की भागीदारी के लिए प्रशासन मतदाताओं को जागरूक करने में जुटा है। लोकतंत्र के महापर्व में सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें। अमनौर में बुधवार को मतदाता जागरुकता रैली निकाली गई । मुख्यालय परिसर से प्रखंड बाल विकास परियोजना के तत्वावधान में आंगनबाड़ी सेविकाओं ने मतदाता जागरुकता रैली सीडीपीओ वर्तिका सुमन के नेतृत्व में निकाली। इसमें सीडीपीओ वर्तिका सुमन के अलावा जीपीएस वीरेंद्र प्रसाद सिंह, पर्यवेक्षिका सरिता कुमारी एवं संगीता कुमारी सहित सेविका शामिल हुई। मतदाता जागरुकता को लेकर तख्तियों पर पहले करें मतदान, फिर करें जलपान लिखे स्लोगन के साथ नारे लगाए जा रहे थे। जागरुकता रैली में छह दर्जन से अधिक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व महिला पर्यवेक्षक शामिल थीं। रैली अमनौर मुख्यालय से चलकर बोदे, बलहां व अमनौर अगुआन तक का भ्रमण किया। सीडीपीओ वर्तिका सुमन ने बताया कि मतदाताओं को जागरूक करने के लिए प्रखंड क्षेत्र के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविका व सहायिका सक्रियता के साथ कार्य कर रही हैं।

chat bot
आपका साथी