कुरैयां व बस्तीजलाल पंचायत के बीच डबरा नदी के तटवर्ती गांवों को सौगात

दिघवारा। प्रखंड के कुरैयां व बस्तीजलाल पंचायत के बीच डबरा नदी के तटवर्ती गांवों को सौगात के रूप में पक्का पुल बनकर हो गया है। यह पुल कुरैयां पंचायत के अहिमनपट्टी व बस्तीजलाल गांव के बीच माही नदी पर बना है। इस पुल की मंजूरी 2018 में तत्कालीन ग्रामीण कार्य विभाग मंत्री शैलेश कुमार ने दी थी। कोरोना संक्रमण काल में यह पुल सात करोड़ 65 लाख 15 हजार की लागत से बिहार राज्य पुल निर्माण निगम ने बनाया है। पुल की लंबाई 5 म 18.75 मीटर है तथा चार स्पेन के साथ दो पुल की खूबसूरती देखते बन रही है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Mar 2021 12:16 AM (IST) Updated:Sun, 21 Mar 2021 12:16 AM (IST)
कुरैयां व बस्तीजलाल पंचायत के बीच डबरा नदी के तटवर्ती गांवों को सौगात
कुरैयां व बस्तीजलाल पंचायत के बीच डबरा नदी के तटवर्ती गांवों को सौगात

दिघवारा। प्रखंड के कुरैयां व बस्तीजलाल पंचायत के बीच डबरा नदी के तटवर्ती गांवों को सौगात के रूप में पक्का पुल बनकर हो गया है। यह पुल कुरैयां पंचायत के अहिमनपट्टी व बस्तीजलाल गांव के बीच माही नदी पर बना है। इस पुल की मंजूरी 2018 में तत्कालीन ग्रामीण कार्य विभाग मंत्री शैलेश कुमार ने दी थी। कोरोना संक्रमण काल में यह पुल सात करोड़ 65 लाख 15 हजार की लागत से बिहार राज्य पुल निर्माण निगम ने बनाया है। पुल की लंबाई 5 म 18.75 मीटर है, तथा चार स्पेन के साथ दो पुल की खूबसूरती देखते बन रही है। उद्घाटन के पूर्व ही इस पुल पर आवागमन शुरू हो गया और कुरैया व त्रिलोकचक पंचायतों के अहिमनपट्टी, पुरुषोतिमपुर, विशुनपुर, टरवां, कुरैयां, पगुराहां, इस्मैला आदि कई गांवों के ग्रामीणों के गांव से बस्तीजलाल एनएच 19 सड़क व शीतलपुर स्टेशन की दूरी घट गई। मिनटों में लोग छपरा पटना मुख्य मार्ग सड़क व शीतलपुर स्टेशन सहित यहां के बाजार पहुंच जा रहें है, जिससे इन गांवों के विकास का रास्ता खुल गया है। गांव में रोजगार के साधन उपलब्ध हो रहें है। आपको बता दें कि इस नवनिर्मित पुल से महज एक किलोमीटर पश्चिम अकबरपुर केशरपुर पुल भी बना हुआ है। वर्षों से टापू में बनकर रहने वाले इन गांवों को आवागमन के लिए दो पुलों का सौगात मिल गया है। ऐसे में कुरैयां व त्रिलोकचक पंचायत क्षेत्र में एक किलोमीटर के अंतराल पर दो पुल बनने से विकास का दरवाजा खुल गया है। गांव के लोगों, किसान, मजदूरो व क्षेत्र के युवाओं को मुख्यधारा से जुड़ने का मौका मिल गया है। सबसे खुशी तो इस बात की है पुल के बांध व कच्ची सड़क का निर्माण लगभग तीन करोड़ की लागत से बनाने का भी काम शुरू हो गया है, जिससे यहां की आबादी को आवागमन में सहूलियत होगी। इस संबंध में प्रदेश भाजपा अनुशासन समिति के अध्यक्ष व पूर्व विधायक विनय कुमार सिंह ने कहा कि प्रदेश की डबल इंजन एनडीए सरकार ने सबका साथ सबका विकास के साथ हर वर्ग को विकास की कड़ी से जोड़ा है।

chat bot
आपका साथी