ग्रामीणों ने विद्यालय खाली करने से किया इन्कार

मशरक प्रखण्ड के गांवों में फिर से बाढ़ का पानी बढ़ने से लोग पलायन को मजबूर हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 10:45 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 05:14 AM (IST)
ग्रामीणों ने विद्यालय खाली करने से किया इन्कार
ग्रामीणों ने विद्यालय खाली करने से किया इन्कार

छपरा जलालपुर। प्रखंड के गांधी स्मारक हाई स्कूल कोपा के पीछे लगभग दो माह से जलजमाव है। कोपा हाईस्कूल के पीछे स्थित बस्ती में रहने वाले पीड़ित परिवारों ने हाई स्कूल में शरण ले रखी है। सरकार द्वारा विद्यालय संचालन के लिए आदेश जारी होने के बाद यहां से विस्थापित ग्रामीणों को हटाने की कवायद की जा रही थी। इसके लिए स्कूल के एचएम सुरेंद्र राय ने सीओ को शिकायती आवेदन देकर खाली कराने की मांग की थी। इसमें प्रखंड प्रशासन का प्रयास विफल रहा। जलालपुर अंचल पदाधिकारी अनवर आलम तथा कोपा थानाध्यक्ष दिवाकर काजी ने विद्यालय पहुंचकर विस्थापितों को स्कूल परिसर खाली करने का अल्टीमेटम दिया। विस्थापितों ने कहा कि घर-रास्ता हर जगह पानी भरा हुआ है। हमलोग कहां जाएंगे। प्रशासनिक आदेश के अनुसार सोमवार से विद्यालय का संचालन शुरू होना है।

chat bot
आपका साथी