एनसीसी कैंप में कुलपति प्रो. फारूख अली ने की फायरिग

छपरा। लोकनायक जयप्रकाश नारायण इंजीनियरिग कॉलेज में चल रहे एनसीसी के विशेष प्रशिक्षण शिविर के अंतिम दिन बुधवार को कैडेटों ने फायरिग का अभ्यास किया। रेज फायरिग में 240 कैडेटों ने भाग लिया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Mar 2021 10:08 PM (IST) Updated:Wed, 03 Mar 2021 10:08 PM (IST)
एनसीसी कैंप में कुलपति प्रो. फारूख अली ने की फायरिग
एनसीसी कैंप में कुलपति प्रो. फारूख अली ने की फायरिग

छपरा। लोकनायक जयप्रकाश नारायण इंजीनियरिग कॉलेज में चल रहे एनसीसी के विशेष प्रशिक्षण शिविर के अंतिम दिन बुधवार को कैडेटों ने फायरिग का अभ्यास किया। रेज फायरिग में 240 कैडेटों ने भाग लिया। जिसमें 202 पुरुष कैडेट तथा 38 महिला कैडेटों ने राउंड फायरिग किया। फायरिग रेंज पर जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. फारुख अली ने भी फायरिग की। इस अवसर पर कुलपति ने कैडेटों को संबोधित करते हुए कहां कि जेपी विश्वविद्यालय के सिलेबस में एनसीसी विषय एक वैकल्पिक विषय के रूप में रखा जाएगा। प्रस्ताव आने पर विश्वविद्यालय कैंपस में एनसीसी बटालियन का मुख्यालय तथा फायरिग रेंज भी बनाया जाएगा उन्होंने यह भी कहा कि महिला तथा पुरुष कैडेटों में से एक-एक कैडेट को बेस्ट कैडेट का पुरस्कार विश्वविद्यालय द्वारा दिया जाएगा। कुलपति का स्वागत करते हुए कैंप कमांडेंट कर्नल सरबजीत सिंह तथा डिप्टी कैंप कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल सुधांशु दीक्षित ने कहा कि जेपीयू प्रशासन के एनसीसी के प्रति सकारात्मक पहल से एनसीसी सारण मंडल में मजबूत स्थिति में होगा। इस दौरान एनसीसी कैडेटों को फायर फाइटिग टीम ने आग बुझाने के गुण सिखाएं। कैडेटों ने गैस सिलेंडर से आग लगने की स्थिति में किस प्रकार सावधानी से आग को बुझाया जा सकता है। इसके बारे में बताया गया। फायर फाइटिग टीम के जिला अग्निशमन पदाधिकारी हरेंद्र कुमार सिंह, मोहम्मद सरोज खान राजेश कुमार, प्रधान, रामानुज प्रसाद आदि शामिल थे। इस मौके पर डॉ. विश्वामित्र पांडेय, कैप्टन डॉ. शकील अहमद आता कैप्टन लेफ्टिनेंट डॉ. संजय कुमार, सेकंड अफसर राकेश कुमार, सूबेदार मेजर नीर बहादुर गुरुंग, तथा सीनियर कैडेट सौमिल उपाध्याय, विकास कुमार सिंह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी