कुलपति ने की पीजी हेड व डीन के साथ बैठक

जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. फारूख अली ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में गुरुवार को बैठक हुई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 11:03 PM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 11:03 PM (IST)
कुलपति ने की पीजी हेड व डीन के साथ बैठक
कुलपति ने की पीजी हेड व डीन के साथ बैठक

छपरा। जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. फारूख अली ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में गुरूवार को पीजी हेड व डीन की बैठक की। जिसमें पीएचडीधारकों को नेट एक्जमटेड तथा फाइव पॉइट के प्रमाण पत्र देने के मामले की समीक्षा की गई। उल्लेखनीय हो कि अभी प्लोरिजम जांच को लेकर पीजी रसायन शास्त्र व भौतिक विज्ञान विभाग के विद्यार्थियों को नेट एक्जमटेड प्रमाणपत्र नहीं दिया जा रहा है। उसके साथ ही पीजी विभागों के आधारभूत संरचना को विकासित करने पर विस्तार से चर्चा की गई। हालांकि चुनाव के प्रशिक्षण को लेकर रसायन शास्त्र व भौतिकी के विभागाध्यक्ष बैठक में भाग नहीं ले सके। बैठक में कुलपति के कुलसचिव ग्रुप कैप्टन(से.नि.) श्रीकृष्ण, डीएसडब्लू डॉ. उदय शंकर ओझा, सीसीडीसी डॉ. हरिश्चंद्र समेत अन्य पदाधिकारी व पीजी हेड मौजूद थे। इनसेट : जेपीयू में यूजी व पीजी की क्लास चलेंगी पांच नवंबर से जासं, छपरा : जयप्रकाश विश्वविद्यालय के छपरा सिवान एवं गोपलागंज के अंगीभूत व संबद्ध कॉलेजों में स्नातक वर्ग, पीजी कॉलेज एवं पीजी विभागों में क्लास पांच नवंबर से प्रारंभ होगी। हालांकि क्लास संचालन के दौरान कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा। इस संबंध में कुलपति प्रो. फारूख अली के निर्देश पर कुलसचिव ग्रुप कैप्टन(से.नि.) श्रीकृष्ण ने पत्र जारी किया है। जिसमें कहा है कि स्नातक वर्ग एवं स्नातकोत्तर द्वितीय सेमेस्टर सत्र 2017- 19 तथा स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर सत्र -2016- 18 की कक्षा संचालन पांच नवंबर से प्रारंभ होगा। उसके साथ ही पूर्व की तरह ऑनलाइन क्लास चलाया जाएगा।

इनसेट : जेपीयू के 30 अक्टूबर की छुट्टी रद्द, खुला रहेगा विवि जासं, छपरा : जयप्रकाश विश्वविद्यालय में 30 अक्टूबर को हजरत मोहम्मद साहब के जन्म दिवस पर अवकाश घोषित हुआ था, जिसे छात्रहित को ध्यान में रखते हुए छुट्टी रद्द कर दी गई है। अब 30 अक्टूबर को विश्वविद्यालय मुख्यालय व पीजी विभाग खुले रहेंगे, ताकि विद्यार्थियों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो। इस छुट्टी की क्षतिपूर्ति भविष्य में की जायेगी। इस संबंध में कुलपति प्रो फारूख अली के निर्देश पर कुलसचिव ग्रुप कैप्टन(से.नि.) श्रीकृष्ण ने पत्र जारी किया है।

chat bot
आपका साथी