सारण जिले में 514 स्वास्थ्यकर्मियों को लगा टीका

जिले में कोरोना टीकाकरण के दूसरे दिन सभी नौ केंद्रों पर कुल 514 स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना की वैक्सीन लगायी गयी। जबकि नौ सौ लोगों को वैक्सीन लगाया जाना था। हालांकि लाख प्रयास के बावजूद भी वैक्सीन लेने वालों की संख्या बढ़ नहीं पा रही है। सरकार के प्रयास के बाद भी टीकाकरण के पहले दिन भी लक्ष्य के 57 प्रतिशत यानी 513 स्वास्थ्य कर्मियों को ही वैक्सीन लगाया जा सका था।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Jan 2021 11:08 PM (IST) Updated:Mon, 18 Jan 2021 11:08 PM (IST)
सारण जिले में 514 स्वास्थ्यकर्मियों को लगा टीका
सारण जिले में 514 स्वास्थ्यकर्मियों को लगा टीका

छपरा । जिले में कोरोना टीकाकरण के दूसरे दिन सभी नौ केंद्रों पर कुल 514 स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना की वैक्सीन लगायी गयी। जबकि नौ सौ लोगों को वैक्सीन लगाया जाना था। हालांकि लाख प्रयास के बावजूद भी वैक्सीन लेने वालों की संख्या बढ़ नहीं पा रही है। सरकार के प्रयास के बाद भी टीकाकरण के पहले दिन भी लक्ष्य के 57 प्रतिशत यानी 513 स्वास्थ्य कर्मियों को ही वैक्सीन लगाया जा सका था। यह आंकड़ा लगातार दूसरे दिन भी एक समान ही रही। इस दौरान सदर अस्पताल स्थित पारामेडिकल संस्थान में 60 स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाया जा सका है। वहीं अन्य टीकाकरण केंद्रों पर भी कमोवेश एक समान स्थिति बनी रही। टीकाकरण के दूसरे दिन स्वास्थ्य विभाग के डीपीएम अरविद कुमार, जिला स्वास्थ्य समिति से गौरव कुमार, टीबी लैब से अमित कुमार सहित दर्जनों अस्पताल कर्मियों ने कोरोना की वैक्सीन लगवायी। पंजीकृत लाभार्थियों को ही टीका दिया जा रहा है। सभी टीकाकरण केंद्रों पर लाभार्थियों को टीका लगाने के बाद आब्जर्वेशन रूम में बिठाया गया। वैक्सीनेशन के बाद उसका कोई साइड इफेक्ट तो नहीं हो रहा, लाभार्थी को कैसा महसूस हो रहा, चक्कर या उल्टी आदि की शिकायत तो नहीं आदि का अवलोकन करने के लिए उन्हें केंद्र के आब्जर्वेशन केंद्र पर रखा गया । उन्हें आधा घंटा देखने के बाद घर जाने दिया गया। टीकाकरण के लिए सत्र स्थल का निर्धारण निर्वाचन बूथ के अनुसार ही किया गया है। सत्र स्थल पर 3 कक्ष उपलब्ध हैं , पहला कक्ष लाभार्थियों को टीका लेने के लिए वेटिग एरिया, दूसरा कक्ष टीकाकरण के लिए एवं तीसरा कक्ष टीकाकरण के पश्चात 30 मिनट तक लाभार्थी की निगरानी के लिए, ऑब्जर्वेशन रूम में पर्याप्त संख्या में बेड एवं कुर्सी की उपलब्धता भी सुनिश्चित की गयी है।

कोविड19 टीकाकरण के दौरान विभिन्न केंद्रों पर सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर झा, डीआइओ डॉ. अजय कुमार शर्मा, डीपीएम अरविन्द कुमार, डीपीसी रमेश चंद्र कुमार, डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉ. रंजितेश कुमार, यूनिसेफ के एसएमसी आरती त्रिपाठी, केयर इंडिया के डीटीएल संजय कुमार विश्वास के द्वारा निरीक्षण किया गया। सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर झा ने बताया कि कोविड-19 टीकारण प्रतिदिन नहीं किया जायेगा। सप्ताह में चार दिन यानि सोमवार, मंगलवार, गुरुवार, शनिवार को ही स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जायेगा। अगर इस दिन भी कोई सरकारी अवकाश होता है तो टीकाकरण नहीं किया जायेगा। इनसेट

जिले में मिले मात्र 07 कोरोना पॉजिटिव मरीज जासं, छपरा : जिले में सोमवार को भी मात्र 07 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं। जबकि विगत दिन रविवार को भी मात्र 04 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए थे। सभी रिपोर्ट रैपिड एंटीजन किट से प्राप्त किया गया है। नये 07 पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद जिले में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या जहां 6612 हो गई है। वही 6456 मरीज स्वस्थ होकर घर को जा चुके हैं। इस बात की जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डा. माधवेश्वर झा ने बताया कि जिले में 7 लाख 07 हजार 950 लोगों का सैंपल कलेक्ट किया जा चुका है। जिसमें 6612 पॉजिटिव मरीज पाये गये हैं। वहीं 6456 व्यक्ति स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। जिले में मात्र 145 व्यक्ति होम आइसोलेशन में रखे गए हैं। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 345 कंटेनमेंट जोन बनाए जा चुके हैं। फिलहाल सभी कंटेनमेंट जोन को समाप्त कर दिया गया है। जिले में एक भी कंटेनमेंट जोन एक्टिव नहीं है। कोरोना रिपोर्ट :-

कुल जांच - 707950

कुल पॉजिटिव - 6612

कुल एक्टिव केस - 145 सोमवार को मिले पॉजिटिव मरीज - 07

रविवार को मिले पॉजिटिव मरीज - 04

शनिवार को मिले पॉजिटिव मरीज - 07

chat bot
आपका साथी