जिले में 16 जनवरी से शुरू होगा कोविड-19 का टीकाकरण

छपरा। कोविड-19 टीकाकरण को लेकर जिलास्तरीय टास्क फोर्स की बैठक सारण समाहरणालय सभागार में जिलाधिकारी डॉ. नीलेश रामचंद्र देवरे की अध्यक्षता में की गयी। जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि 16 जनवरी से प्रथम चरण का टीकाकरण शुरू होगा। टीकाकरण के सफल क्रियान्वयन को लेकर कर्मियों को प्रशिक्षित करने को कहा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 10 Jan 2021 07:00 PM (IST) Updated:Sun, 10 Jan 2021 07:01 PM (IST)
जिले में 16 जनवरी से शुरू होगा कोविड-19 का टीकाकरण
जिले में 16 जनवरी से शुरू होगा कोविड-19 का टीकाकरण

छपरा। कोविड-19 टीकाकरण को लेकर जिलास्तरीय टास्क फोर्स की बैठक सारण समाहरणालय सभागार में जिलाधिकारी डॉ. नीलेश रामचंद्र देवरे की अध्यक्षता में की गयी। जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि 16 जनवरी से प्रथम चरण का टीकाकरण शुरू होगा। टीकाकरण के सफल क्रियान्वयन को लेकर कर्मियों को प्रशिक्षित करने को कहा।

जिलाधिकारी ने कहा कि प्रथम चरण में स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण किया जायेगा। सभी कर्मियों का डाटा कोविन पोर्टल पर अपलोड करना सुनिश्चित किया जाये। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में वैक्सीन के रख-रखाव के लिए 16 आइसलाइंड रेफ्रिजरेटर आया है। जिसको पीएचसी में इनस्टाल करना है, उसके लिए अलग स्थल का चयन करें एवं अन्य आवश्यक तैयारियां पूरी करें। जिलाधिकारी डॉ. नीलेश रामचंद्र देवरे ने कहा कि इसके लिए माइक्रोप्लान तैयार करना आवश्यक है। टीकाकरण टीम में पांच लोग शामिल रहेंगे। जिसमें एक आइटी एक्सपर्ट यानि कंप्यूटर ऑपरेटर का रहना जरूरी है। इसके लिए जिलाधिकारी ने कहा कि पंचायत में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर को टीकाकरण कार्य में लगाया जायेगा।

उन्होंने कहा कि टीकाकरण शुरू होने से पहले प्रत्येक प्रखंडों में कोविड-19 टीकाकरण का ड्राई रन करना सुनिश्चित करें ताकि इसके माध्यम से आंकलन किया जा सके कि तैयारी पूरी हुई है या नहीं। इसके लिए सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों व स्वास्थ्य प्रबंधकों को निर्देश दिया है। इसके पहल भी जिले में तीन जगहों पर सफल ड्राई रन का आयोजन किया जा चुका है। डीएम ने कहा कि जिले में प्रथम चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जाएगा। इसके लिए कोविन पोर्टल कर्मियों की सूची अपलोड की गयी है। प्रथम चरण में टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य विभाग के 7399, आइसीडीएस के 7450 व निजी स्वास्थ्य संस्थानों के 1823 कर्मियों का डेटा कोविन पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है। समीक्षा बैठक में सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर झा ने बताया कि जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 7234 है। वर्तमान समय में 168 एक्टिव मरीज है। आइसोलेशन सेंटर में एक भी मरीज भर्ती नहीं है। सभी होम आईसोलेशन में है। बैठक में उपविकास आयुक्त, अपर समहर्ता, सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर झा, डीआइओ डॉ. अजय कुमार, डीपीएम अरविन्द कुमार, डीएमओ डॉ. दिलीप कुमार सिंह, एसएमओ डॉ. रंजितेश कुमार, डीपीओ आईसीडीएस बंदना पांडेय, एसएमसी आरती त्रिपाठी समेत सभी सीडीपीओ, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, स्वास्थ्य प्रबंधक मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी