एकमा में बीडीसी की बैठक में बिजली को लेकर हंगामा

एकमा। नगर पंचायत सभागार में सोमवार को बीडीसी की बैठक प्रमुख अंजू देवी की अध्यक्षता तथा स्थानीय विधायक श्रीकान्त यादव की मौजूदगी में हुई। बैठक की शुरुआत एवं समापन दोनों हंगामा व नोकझोंक के बीच हुई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Jan 2021 08:41 PM (IST) Updated:Mon, 25 Jan 2021 08:41 PM (IST)
एकमा में बीडीसी की बैठक में बिजली को लेकर हंगामा
एकमा में बीडीसी की बैठक में बिजली को लेकर हंगामा

एकमा। नगर पंचायत सभागार में सोमवार को बीडीसी की बैठक प्रमुख अंजू देवी की अध्यक्षता तथा स्थानीय विधायक श्रीकान्त यादव की मौजूदगी में हुई। बैठक की शुरुआत एवं समापन दोनों हंगामा व नोकझोंक के बीच हुई। बीडीसी के सदस्य पदाधिकारी पर मनमानी का आरोप लगा रहे थे। बैठक का प्रखंड विकास पदाधिकारी डा कुंदन कुमार ने संचालन किया । मनरेगा पदाधिकारी कुंदन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मनरेगा से बहुत सारे कार्य किए जा रहे है । इसके लिए लाभुक खुद ऑनलाइन आवेदन कर इस योजना का लाभ ले सकते हैं। वहीं बिजली पर चर्चा करते हुए अतरसन पंचायत के जनप्रतिनिधि रंजीत यादव ने स्थानीय जेईई नीतीश कुमार पर गंभीर आरोप लगाया तथा पदाधिकारियों से इसकी शिकायत की। उन्होंने कहा कि स्थानीय जेईई मनमानी करते है तथा अवैध रूप से पैसे की उगाही भी कराते है । लाभुकों पर बेवजह प्राथमिकी दर्ज करवाते हैं। राशन पर चर्चा करते हुए रसूलपुर के बीडीसी मीरा देवी ने राशन कार्ड में लाभुकों के परिवार के सदस्यों से कम का नाम अंकित होने की बात कह लाभुकों को उनके हक का राशन नही मिलने की शिकायत की। बीडीओ डॉ कुंदन ने बताया क कोरोना काल में कैंप लगाकर दस हजार से अधिक लोगों का राशन कार्ड बनवाया गया है । प्रत्येक पंचायत में तालाब का निर्माण कराना है । इसके लिए सरकार द्वारा आवंटन उपलब्ध करा दिया गया है। उन्होंने बताया कि बाल विकास परियोजना पदाधिकारी का कार्य प्रखंड कार्यालय परिसर से ही कराया जाएगा। प्रखंड के परसा दक्षिणी पंचायत के भुंधारी गांव में सामुदायिक भवन में ताला लगाने का मामला बीडीसी शिवपूजन राम ने उठाया । माने पंचायत के नोनिया टोली में बिजली नहीं मिलने, रामपुर बिन्दालाल के नट बस्ती में बांस के सहारे बिजली सप्लाई का मामला भी उठाया गया। इस मौके पर मुख्य रूप से विधायक श्रीकांत यादव,अंचलाधिकारी कुमारी सुषमा, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रागनी कुमारी,बिजली विभाग के एकमा जेई गौतम कुमार,उप प्रमुख शुभ नारायण यादव, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ ओम, चिकित्सा पदाधिकारी डा साजन कुमार, मुखिया डॉ परशुराम शर्मा,पूर्व मुखिया बच्चा सिंह,टाइगर सिंह ,अशोक राय, गुरुचरण मांझी, शांति देवी,इंदु देवी,मीरा देवी,बेबी देवी,राज कुमारी देवी आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी