अनियंत्रित बाइक की ठोकर साइकिल सवार की मौत

छपरा-मुजफ्फरपुर मुख्यमार्ग एनएच 722 पर थाना क्षेत्र के चकिया पुल के पास गुरुवार को दुर्घटना में वृद्ध की मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 10:58 PM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 10:58 PM (IST)
अनियंत्रित बाइक की ठोकर साइकिल सवार की मौत
अनियंत्रित बाइक की ठोकर साइकिल सवार की मौत

छपरा मकेर(सारण)। छपरा-मुजफ्फरपुर मुख्यमार्ग एनएच 722 पर थाना क्षेत्र के चकिया पुल के पास गुरुवार की सुबह 10 बजे एक अनियंत्रित बुलेट के धक्के से घायल साइकिल सवार बुजुर्ग की मौत हो गई। वृद्ध की पहचान थाना क्षेत्र के फुलवरिया टोले कपशहर गांव के नगीना राम के 65 वर्षीय पुत्र धर्मनाथ राम के रुप में की गई।

मिली जानकारी के अनुसार, धर्मनाथ राम कोई सामान खरीदने के लिए साइकिल से फुलवरिया गए थे। घटना के वक्त वे वहां से अपने घर वापस लौट रहे थे। तभी बुलेट सवार उन्हें ठोकर मार कर फरार हो गया। गांव वालों ने इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मकेर पहुंचाया। डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद छपरा रेफर कर दिया। स्वजन उन्हें लेकर लेकर हाजीपुर चले गए। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो बाइक अनियंत्रित होकर गिरने से बाइक चालक भी घायल हो गया। बुलेट मोटरसाइकिल के पीछे चल रहे बोलेरो सवार लोगों घायल बाइक चालक को बोलेरो में बैठा लिया जबकि बुलेट मोटरसाइकिल लेकर उसका साथी छपरा की ओर चला गया। इस घटना से ग्रामीण आक्रोशित हो गए एवं चकिया पुल पर ईंट एवं लकड़ी रख कुछ देर के लिए जाम कर दिया । जिसकी सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष शिव अमित प्रकाश कौशिक, अपर थानाध्यक्ष अंसार अहमद सिद्दीकी, एसआइ संजय कुमार भारती एवं एसटीएफ के जवान मौके पर पहुंचे एवं ग्रामीणों को समझा कर जाम समाप्त कराया । रोड जाम करीब 45 मिनट रहा।

chat bot
आपका साथी