दरियापुर में ट्रक की चपेट में आने से दो बाइक सवार की मौत

छपरा-सोनपुर सड़क मार्ग पर दरियापुर थाना क्षेत्र स्थित शीतलपुर पावर ग्रिड के समीप सोमवार की देर शाम अनियंत्रित ट्रक ने बाइक में सामने से टक्कर मार दी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 09 Nov 2020 07:59 PM (IST) Updated:Mon, 09 Nov 2020 07:59 PM (IST)
दरियापुर में ट्रक की चपेट में आने से दो बाइक सवार की मौत
दरियापुर में ट्रक की चपेट में आने से दो बाइक सवार की मौत

जाटी, दिघवारा/दरियापुर : छपरा-सोनपुर सड़क मार्ग पर दरियापुर थाना क्षेत्र स्थित शीतलपुर पावर ग्रिड के समीप सोमवार की देर शाम अनियंत्रित ट्रक ने बाइक में सामने से टक्कर मार दी। जिससे बाइक पर सवार दोनों युवक ट्रक के चक्के के नीचे आ गए। दोनों को कुचलते हुए ट्रक भागने में सफल रहा। जिसमें दोनो युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। वहीं ट्रक को भगा कर ले जाने के दौरान उक्त स्थल से गुजर रहा एक अन्य युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गया जिसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। मृतकों में दरियापुर थाना क्षेत्र के सुमेरपट्टी पट्टीपुल निवासी वकील सहनी का 20 वर्षीय पुत्र भूषण सहनी व गड़खा थाना क्षेत्र के मदारपुर निवासी सुरेंद्र सहनी के 18 वर्षीय पुत्र पंकज सहनी बताया जाता है। पंकज अपने फुआ के घर पट्टी पुल आया हुआ था। वही घायल युवक दरियापुर थाने के सुमेरपट्टी पट्टीपुल निवासी स्व. डोमन सहनी के 20 वर्षीय पुत्र देवानंद सहनी बताया जाता है। मिली जानकारी के मुताबिक भूषण व पंकज एक ही बाइक पर सवार होकर पट्टीपुल से किसी काम के लिए शीतलपुर की तरफ जा रहे थे। तभी सामने से आ रही अनियंत्रित ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दिया, जिससे बाइक सवार दोनों युवकों की कुचलने से मौके पर ही मौत हो गयी। घायल युवक को ग्रामीणों ने इलाज के लिए पीएचसी दरियापुर भेजा जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई थी। बाद में जैसे ही घटना की जानकारी पट्टीपुल पहुंची तो सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण शीतलपुर ग्रिड के पास पहुंच गए। इस क्रम में शव को सड़क पर पड़े रहने के कारण लगभग एक घंटे तक छपरा-पटना मार्ग पर वाहनों का परिचालन पूर्णत: बाधित रहा। बाद में दरियापुर थानाध्यक्ष अशोक कुमार,दिघवारा थानाध्यक्ष दिनेश कुमार,एएसआई विजय कुमार सिंह व अकबरपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि हरि सहनी आदि लोगों ने घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के परिजनों को हरसंभव सरकारी सहायता दिलवाने का आश्वासन दिया। जिसके बाद पुलिस ने दोनों मृतकों के शव को पोस्टमॉर्टम में भेजने के लिए अपने कब्जे में ले लिया। समाचार प्रेषण तक प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही थी। उधर घटना के बाद पट्टीपुल स्थित मृतक के घर में कोहराम मचा था और परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल था।

chat bot
आपका साथी