रिविलगंज व एकमा में रोड में जाम की समस्या का समाधान नहीं

छपरा-बलिया मुख्य मार्ग पर गुरुवार को भी घंटों महाजाम की स्थिति रही। इस कारण यात्री व चालक दोनों परेशान रहें।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Nov 2021 04:32 PM (IST) Updated:Thu, 18 Nov 2021 05:12 PM (IST)
रिविलगंज व एकमा में रोड में जाम की समस्या का समाधान नहीं
रिविलगंज व एकमा में रोड में जाम की समस्या का समाधान नहीं

संसू, रिविलगंज: छपरा-बलिया मुख्य मार्ग पर गुरुवार को भी घंटों महाजाम की स्थिति रही। इस कारण आमलोग हलकान रहें। जाम में फंसी गाड़ियों में सवार यात्री व चालक परेशान रहें। रिविलगंज बाजार में मुख्य सड़क काफी संकीर्ण है। यदि दोनों तरफ से विपरीत दिशा में जा रहे ट्रक आमने-सामने आ गए तो घंटों रोड जाम हो जाता है।

रोड जाम की समस्या बढ़ाने में टेंपो चालक व अव्यस्क बाइक चालकों का खास रोला हुआ करता है। गोदना मोड़ से लेकर रिविलगंज थाना तक संकीर्ण मुख्यमार्ग के लिए कोई वैकल्पिक रास्ता भी नहीं है। इसके वजह से रिविलगंज बाजार से लेकर गोदना मोड़ तक लोग हर दिन रोड जाम की समस्या झेलते हैं। इससे बचने के लिए मांझी के तरफ से छपरा की ओर आने वाले दो पहिया वाहनों एवं चार पहिया वाहनों चालक सेमरिया ढाला से खैरवार होकर नयका बाजार पर छपरा सिवान रोड पर पहुंच कर फिर छपरा पहुंचते हैं, लेकिन इस रास्ते से होकर छपरा पहुंचने में लगभग 10 किमी अधिक दूरी तय करनी पड़ती है। एनएच का दर्जा मिलने एवं सड़क की दशा में उल्लेखनीय सुधार के बावजूद रोड जाम के कारण लोगों को अभी भी कष्ट झेलना पड़ रहा है। पुलिस के प्रयास के बावजूद रोड जाम की समस्या यथावत है। ----------------

एकमा में रोड जाम एक गंभीर समस्या

संसू, एकमा: एकमा में रोड जाम एक गंभीर समस्या है। एकमा के सीओ कुमारी सुषमा की गाड़ी बुधवार को रोड जाम में घंटो फंसी रही। एकमा बाजार में दुकानदारों द्वारा सड़क के अतिक्रमण व सड़क किनारे वाहन पार्किंग किए गए जाने के कारण रोड जाम होता है। इसके समाधान के लिए प्रशासनिक स्तर से कोई पहल नहीं की जा रही है। - रिविलगंज बाजार क्षेत्र में मुख्य सड़क की चौड़ाई कम होने व टेंपो चालकों की मनमानी से लगता जाम

- बाजार क्षेत्र में ट्रकों के आमने-सामने होने से लग जाता जाम

---------------

chat bot
आपका साथी