बांध पर बनी पक्की सड़क ध्वस्त, गिरकर घायल हो रहे लोग

प्रखंड के मैकी गांव से आलोनी-भुआलपुर रोड होकर औढा तक गंडकी नदी के दाएं तरफ पक्की सड़क ध्वस्त हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Jun 2021 04:15 PM (IST) Updated:Fri, 25 Jun 2021 04:15 PM (IST)
बांध पर बनी पक्की सड़क ध्वस्त, गिरकर घायल हो रहे लोग
बांध पर बनी पक्की सड़क ध्वस्त, गिरकर घायल हो रहे लोग

संसू गड़खा: प्रखंड के मैकी गांव से आलोनी-भुआलपुर रोड होकर औढा तक गंडकी नदी के दाएं किनारे बांध पर बनी पक्की सड़क मैकी व उधियान टोले के बीच ध्वस्त है। ध्वस्त हो चुकी इस बांध सड़क से होकर गुजरने वाले हर रोज चोटिल हो रहे हैं। इस सड़क होकर मैकी उधियान टोला, केवानी, सैकी, औंढा के लोगों के साथ मढौरा प्रखंड के भुआलपुर पंचायत के लोगों का आना जाना होता है। आते-जाते राहगीर रात के अंधेरे में ध्वस्त पक्की सड़क के गड्ढ़े में गिरकर चोटिल हो रहे हैं। उधियाना टोला गांव से पूरब बांध पर पहले बनी थी पुलिया

उधियान टोला गांव से पूरब बांध पर पहले से एक पुलिया बनी थी। गंडकी नदी में पानी कम होते ही खेतों में जमा पानी पुलिया के रास्ते नदी में गिर जाता था। बाढ़ के पानी की निकासी हो जाने से ग्रामीणों को सहूलियत मिल रही थी। पक्की रोड बनाने के दौरान एंजेसी के कर्मी को पुलिया तोड़ते देख ग्रामीणों ने वहां जल निकासी के लिए पुलिया बनाने की मांग की थी, लेकिन ग्रामीणों की आवाज को दबा दिया गया। पिछले साल आई बाढ़ के दौरान घरों में ढाई तीन फीट पानी प्रवेश कर पर आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क को काट कर पतनाला बनाया। ---------------

20.70 करोड़ से कराया गया था बांध पर पक्की सड़क का निर्माण

संसू, गड़खा: गंडक नदी के दोनों किनारे पर पक्की सड़क का निर्माण कार्य 2017 के मार्च महीने में शुरू हुआ। बाढ़ नियंत्रण व जल निस्सरण विभाग के अधीन यह कार्य कराया गया। इस योजना के तहत रेवा-छपरा मुख्यमार्ग एनएच 722 पर मैकी गांव गंडकी नदी के दाहिने औढा गांव तक और बाएं फुरसतपुर गांव से मोतीराजपुर रासिदपुर गांव होते हुए 10.335 किमी लबी बांध पर रेजिग एस्ट्रायनिग और पक्कीकरण व पुलिया का निर्माण करना था। -----------------

जहां आज सड़क ध्वस्त दिख रही वहां एक पुलिया थी। उक्त स्थान पर ग्रामीणों ने पुलिया बनवाने का आग्रह किया था। एजेंसी वालों ने नहीं सुना। सीओ को आवेदन दिया गया था। कोई सुनवायी नहीं हुई। बाढ़ व बारिश के पानी से उधियान टोले के निवासी डूबने लगते हैं।

मनोज राम मुखिया, बाजीतपुर

---------------------

- बांध पर पक्की सड़क निर्माण के दौरान ग्रामीणों ने की थी पुलिया बनाने की मांग

- पुलिया के अभाव में पिछले साल बाढ़ के दौरान उधियान टोले में घुसा था पानी

chat bot
आपका साथी