बदमाशों को जानकारी थी कि लॉकर में रखी जाती मोटी रकम

सोनपुर गोला बाजार के रामसुंदर दास महिला कॉलेज के करीब मां वैष्णवी काम्पलेक्स में फ्लि्पकार्ट के गोदाम में हुई लूट में बादमाशों ने पूरी रेकी की थी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 06:23 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 06:23 PM (IST)
बदमाशों को जानकारी थी कि लॉकर में रखी जाती मोटी रकम
बदमाशों को जानकारी थी कि लॉकर में रखी जाती मोटी रकम

संस, छपरा/सोनपुर : सोनपुर गोला बाजार के रामसुंदर दास महिला कॉलेज के करीब मां वैष्णवी काम्प्लेक्स स्थित फ्लिपकार्ट के आफिस सह गोदाम में घुसकर पिस्टल के बल पर 10.61 लाख रुपये लूट की घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों ने इसके लिए पूरा होमवर्क किया था। अपराधियों ने वहां की स्थिति, व्यवसायिक गतिविधियों के साथ ही भागने के रास्ते आदि की पूरी जानकारी पहले ही ले रखी थी। अपराधियों को मालूम था कि दिन भर लोगों की भीड़ से अति व्यस्त रहने वाले गोला बाजार की अधिकतर दुकानें अल सुबह बंद रहती हैं। यह नई कॉलोनी भी है। इसके साथ ही खास बात यह कि लॉकर में मोटी रकम रखे होने की भी उन्हें पूरी जानकारी थी। रेकी के कारण ही अपराधी लूट की घटना को अंजाम देने में सफल रहे।

बदमाश इतने शातिर दिमाग के हैं की सीसी कैमरे का हार्ड डिस्क भी ले गये। मौके पर पहुंची पुलिस तकनीकी अनुसंधान में जुट गई है। मार्ग पर अन्य जगहों पर लगे सीसी कैमरों के बारे में पुलिस जानकारी ले रही ही है। इस घटना के उद्भेदन के लिए सारण एसपी संतोष कुमार ने टीम का भी गठन किया है। उन्हें अलग-अलग टास्क दिया गया है। पुलिस का दावा है कि शीघ्र ही इस लूटकांड का उद्भेदन कर लिया जाएगा। सोनपुर व आसपास में बढ़ गई है लूटपाट की घटनाएं

संस, सोनपुर : सोनपुर सहित इसके आसपास के इलाकों में इन दिनों आपराधिक गतिविधियां व लूट की वारदातों से लोगों की चिता बढ़ गई है। अभी चार दिन पहले आम कारोबारी बनकर दो बदमाश पिकअप वैन चालक को हथियार का भय दिखा कर उसका हाथ व मुंह बांधकर उसकी पिकअप वैन लूट कर चले गए । इसके पहले बजरंग चौक, जेपी सेतु फ्लाइओवर तथा मही साइडिग निचली सड़क पर हाल फिलहाल लगातार लूट की कई घटनाएं हो चुकी हैं। आए दिन फूट रहीं अपराध की नई-नई शाखाएं

हालांकि पुलिस ने कई संज्ञेय अपराधिक घटनाओं का न केवल उद्भेदन किया है बल्कि उसमें लूट के सामान तथा हथियार की बरामदगी के बाद अपराधियों को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बावजूद इसके अपराध की नई-नई फूटती शाखाएं अक्सर शांत वातावरण में खलल डाल देती हैं। मालूम हो कि लगभग दो माह पहले तीन बाइक पर सवार आधे दर्जन बदमाशों ने सोनपुर हरिहरनाथ ओपी के ठीक सामने स्थित ग्राहक सेवा केंद्र पर धावा बोल कर दो लाख से उपर रुपये लूट लिए थे। लूट के बाद पुलिस तथा लोगों के पीछा करने पर ताबड़तोड़ फायरिग करते हुए बदमाश भाग निकले थे। इसके तीन दिनों बाद ही यहां के फकराबाद पुलिया के समीप हथियारबंद अपराधियों ने उत्कर्ष फाइनेंस कंपनी के कैशियर से पिस्टल के बल पर उसका टैब तथा बैग छीन लिया था। ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक से लूट की हुई थी कोशिश

बीते वर्ष दिसंबर में सोनपुर मेला ग्राउंड के समीप ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक से पहले से घात लगाकर वहां बैठे बदमाशों ने रुपयों से भरा बैग छीनने का प्रयास हथियार के बल पर किया था, लेकिन संचालक के विरोध और हो हल्ला करने पर बदमाश इस लूट में कामयाब नहीं हुए थे। इनमें से कई का पुलिस द्वारा उद्भेदन भी किया गया है।

------------------

- लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद आसानी से फरार हो गए बदमाश

- आसपास में लगे सीसी कैमरे के फुटेज को खंगाल रही पुलिस

- घटना के उद्भेदन के लिए एसपी ने गठित की टीम, छापेमारी में जुटी पुलिस

chat bot
आपका साथी