अवैध संबंध में डेटा आपरेटर ने रची थी रेलकर्मी सुनैना की हत्या की साजिश

सोनपुर में महिला रेलकर्मी की हत्या विभाग के ही डेटा आपरेटर ने की थी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 10:23 PM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 10:23 PM (IST)
अवैध संबंध में डेटा आपरेटर ने रची थी रेलकर्मी सुनैना की हत्या की साजिश
अवैध संबंध में डेटा आपरेटर ने रची थी रेलकर्मी सुनैना की हत्या की साजिश

संवाद सहयोगी, सोनपुर : सोनपुर में महिला रेलकर्मी की हत्या विभाग के ही डेटा आपरेटर धीरज कुमार उर्फ सुमित उर्फ चुन्नू ने रची थी। वारदात को अंजाम देने में और चार युवक शामिल थे। फिलहाल पुलिस ने मुख्य आरोपित को गिरफ्तार कर इस हत्याकांड का पर्दाफाश कर दिया है।

एसडीपीओ कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान एएसपी अंजनी कुमार ने बताया कि सोनपुर के रेलवे की माइक्रोवेव कालोनी स्थित क्वार्टर में 18 सितंबर की रात उक्त महिला रेलकर्मी सुनैना देवी की हत्या कर दी गई थी। 20 सितंबर को पुलिस ने महिला रेलकर्मी का शव बरामद किया था। सुनैना रेलवे रनिग रूम में सहायक रसोइया के पद पर कार्यरत थी। गिरफ्तार सोनपुर राहर दियारा का धीरज कुमार उर्फ सुमित कुमार उर्फ चुन्नु रेलवे में ही अनुबंध पर डेटा आपरेटर का काम करता है। सुनैना के साथ उसका अवैध संबंध था। सुनैना ने उसे कार खरीद कर दी थी। रुपये भी अक्सर देते रहती थी। बीते 17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा के लिए उसने कार मांगी थी। दिए गए रुपये भी वह मांग रही थी। गिरफ्तार धीरज अपने साथियों के साथ 17 सितंबर को बनारस चला गया। वहां जाकर उसने अपना मोबाइल बंद कर लिया। वह होटल में ठहरा, लेकिन कार रेलवे पार्किंग में लगा दी। तकिये से मुंह दबाया और भारी सामान से सिर पर कर दिया वार

बीते 18 सितंबर की रात वह अपने साथियों के साथ बनारस से सोनपुर पहुंचा। आते के साथ ही सुनैना के क्वार्टर में चला गया। उसी रात उसने तकिये से सुनैना का मुंह दबाकर तथा सिर पर किसी भारी चीज से वार कर हत्या कर दी। इस कांड में उसके साथियों ने सहयोग किया। महिला के गले से गायब सोने की चेन बरामद

आरोपित के पास से महिला के गले से गायब सोने की चेन बरामद की गई है। सुनैना के हाथ से गायब दो सोने की अंगूठी बरामद नहीं हुई है। गिरफ्तार धीरज ने पुलिस के समक्ष अपने गुनाहों को कबूल कर लिया। शेष बचे बदमाशों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस सभी संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। एसडीपीओ ने बताया कि कार पटना में सर्विसिग के दी गई थी, जिसे जब्त कर लिया गया।

chat bot
आपका साथी