आठवीं बिहार राज्य सीनियर महिला हैंडबॉल के लिए 14 सदस्यीय सारण टीम रवाना

पटना में सात से नौ दिसंबर के बीच होनेवाली राज्य सीनियर महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सारण की 14 सदस्यीय टीम शुक्रवार को मशरक से रवाना हुई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Dec 2019 05:36 PM (IST) Updated:Fri, 06 Dec 2019 07:44 PM (IST)
आठवीं बिहार राज्य सीनियर महिला हैंडबॉल के लिए 14 सदस्यीय सारण टीम रवाना
आठवीं बिहार राज्य सीनियर महिला हैंडबॉल के लिए 14 सदस्यीय सारण टीम रवाना

फोटो 6 सीपीआर 14

जासं, छपरा : पटना में सात से नौ दिसंबर के बीच होनेवाली राज्य सीनियर महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सारण की 14 सदस्यीय टीम शुक्रवार को मशरक से रवाना हुई।

मशरक के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सह प्रशिक्षण केंद्र से टीम को पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने रवाना किया। टीम की कप्तान राष्ट्रीय खिलाड़ी पल्लवी कुमारी, टीम मैनेजर आकाश कुमार के नेतृत्व में राष्ट्रीय खिलाड़ी अंजली कुमारी, निधि कुमारी, पल्लवी कुमारी, रीना कुमारी , सीमा कुमारी, खुशबू कुमारी, अंकिता कुमारी , मुस्कान कुमारी , सोनी कुमारी , मधु कुमारी, पम्मी कुमारी , तन्नु कुमारी पटना गई हैं। मौके पर विद्यालय प्रभारी प्रधानध्यापक अरुण कुमार बर्णवाल , जिला हैंडबॉल संघ के सचिव संजय कुमार सिंह , संत जलेश्वर एकेडमी के प्रबंधक विनीत कुमार , प्रशिक्षक अभिषेक कुमार सिंह, राष्ट्रीय खिलाड़ी प्रशिक्षक रीतेश सिंह आदि मौजूद थे ।

राज्य प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि विधान पार्षद इंजीनियर सच्चिदानन्द राय ने शुभकामना दी ।

chat bot
आपका साथी