आइआइटी सभागार में सम्मानित किए गए दिघवारा के शिक्षक

मानुपुर संकुल अधीन नवसृजित प्राथमिक विद्यालय राजपूत टोला ईशुपुर में प्रभारी प्रधानाध्यापक अखिलेश कुमार सिंह ने जिले का नाम रोशन किया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Mar 2019 05:28 PM (IST) Updated:Mon, 18 Mar 2019 07:30 PM (IST)
आइआइटी सभागार में सम्मानित किए गए दिघवारा के शिक्षक
आइआइटी सभागार में सम्मानित किए गए दिघवारा के शिक्षक

फोटो 18 सीपीआर 8

संसू, दिघवारा : मानुपुर संकुल अधीन नवसृजित प्राथमिक विद्यालय राजपूत टोला ईशुपुर में प्रभारी प्रधानाध्यापक अखिलेश कुमार सिंह ने जिले का नाम रोशन किया है। शिक्षा में शून्य निवेश नवाचार के अंतर्गत शिक्षा की गुणवत्ता में नवीनतम प्रयोग व विचारों के लिए केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। आइआइटी दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की परिचर्चा में बिहार के सरकारी स्कूलों के 46 शिक्षकों का चयन हुआ था । उसमें श्री सिंह भी शामिल थे। श्री अरविदों सोसाइटी की ओर से संचालित एचडीएफसी बैंक प्रायोजित इस चार दिवसीय कार्यक्रम में देश के कई शिक्षाविदों ने नवाचार के माध्यम से बच्चों को आनंद के माहौल में बेहतर शिक्षा देने के तरीकों से अवगत कराया। सम्मानित शिक्षक श्री सिंह ने बताया कि उन्होंने 'पाठ का नाट्य रूपांतर' विषय पर अपना विचार प्रस्तुत किया। कहा कि नाट्य रूपांतर विधि से छात्र विभिन्न किरदार निभाते हैं और रचनात्मक माध्यम से ज्ञान अर्जित कर उसे स्मरण रखते हैं। वहां से लौटने पर स्कूल में उनका स्वागत किया गया। सम्मानित होने पर बीडीओ शशिप्रिय वर्मा, सीओ जावेद आलम, बीआरपी नीरज श्रीवास्तव, मो कादिर, संकुल समन्वयक संतोष कुमार सिंह, प्रभारी प्रधानाध्यापिका गीता कुमारी, आरती कुमारी, कुमारी शशिनिभा, नूतन, पुष्पलता कुमारी, हृदयानंद, कुमार कौशल, मिटू कुमार, नसीम अहमद, राकेश कुमार, आदि ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।

chat bot
आपका साथी