मेडिकल स्टोर पर भी मिलेंगी टीबी की निशुल्क दवाएं

सारण। राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन अभियान के तहत टीबी बीमारी के मरीजों का उपचार एवं दवाएं सभी सरकारी अस्पतालों में निशुल्क उपलब्ध हैं। राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा टीबी मरीजों को अब और भी सुविधा देते हुए टीबी की दवाओं को शहर के अनेक मेडिकल स्टोर पर भी उपलब्ध करा दिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 May 2019 07:14 PM (IST) Updated:Tue, 21 May 2019 07:14 PM (IST)
मेडिकल स्टोर पर भी मिलेंगी टीबी की निशुल्क दवाएं
मेडिकल स्टोर पर भी मिलेंगी टीबी की निशुल्क दवाएं

सारण। राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन अभियान के तहत टीबी बीमारी के मरीजों का उपचार एवं दवाएं सभी सरकारी अस्पतालों में नि:शुल्क उपलब्ध हैं। राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा टीबी मरीजों को अब और भी सुविधा देते हुए टीबी की दवाओं को शहर के अनेक मेडिकल स्टोर पर भी उपलब्ध करा दिया गया है। मरीजों को दवा के लिए सरकारी अस्पतालों में लाइन लगाने या इंतजार करने की जरूरत नहीं है। टीबी मरीज शहर के 22 दवा दुकानों पर जाकर बीमारी की दवा नि:शुल्क प्राप्त कर सकते हैं। इसके साथ ही टीबी के मरीज अपने घर के समीप किसी एमबीबीएस डॉक्टर से भी उपचार करवा सकते हैं, लेकिन इसके लिए उन्हें इस बात की सूचना स्वास्थ्य विभाग को देनी होगी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वीकृति के बाद मरीज जिले के किसी कोने में एमबीबीएस डॉक्टर से उपचार करवा सकता है और उसे निशुल्क दवा प्राप्त होगी। स्वास्थ विभाग द्वारा इस सुविधा को दिए जाने से टीबी के मरीजों को बड़ी राहत मिलने वाली है। वह जिले के किसी कोने में अपनी सुविधा से उपचार करवा सकते हैं। इसके साथ ही उन्हें सरकार द्वारा टीबी उन्मूलन की महंगी दवा निशुल्क मिलेगी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा शहर की 22 दवा दुकानों को इसके लिए चयनित किया गया है, जहां से टीबी की सरकारी दवाएं मरीजों को नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए शहर के विभिन्न क्षेत्रों के दवा दुकानों से डॉक्टर्स के पर्ची के आधार पर दवा प्राप्त की जा सकती है। इन दवा दुकानों पर मिलेगी टीबी की नि:शुल्क दवाएं

जिन दवा दुकानों का चयन टीबी की नि:शुल्क दवा वितरित करने के लिए किया गया है, उसमें शहर के प्रसिद्ध दवा दुकान राजन मेडिकल सहित कुल 22 दवा दुकान शामिल है। साहेबगंज स्थित राजन मेडिकल हॉल के अलावे दरोगा राय चौक स्थित मोनू मेडिकल, हाफिज पर स्थित ममता मेडिकल, जेपी मार्केट एसएन पथ स्थित आदित्य मेडिकल, भगवान बाजार स्थित जनता मेडिकल, इंदिरा नगर करीम चक स्थित यूनाइटेड मेडिकल, साहेबगंज स्थित दुर्गा मेडिकल, काशी बाजार स्थित गुडविल मेडिकल, करीम चक स्थित शर्मा मेडिकल, नगरपालिका चौक स्थित श्रीश्याम मेडिकल, गुदरी बाजार स्थित मनोज मेडिकल, भगवान बाजार स्टेशन रोड स्थित विजय मेडिकल, जिला स्कूल मार्केट कंपलेक्स स्थित प्रकाश मेडिकल, भरत मिलाप चौक स्थित सारण मेडिकल, ब्रह्मपुर चौक स्थित आदित्य मेडिसिन, हरिमोहन गली स्थित कृष्ण मोहन मेडिकल, भगवान बाजार राजधानी मार्केट स्थित आरएन मेडिकल, मोना पकड़ी स्थित प्रभा मेडिकल, नगरपालिका चौक स्थित दवा उपहार सदन, रतनपुरा भगवान बाजार स्थित अमृत फार्मा एवं श्याम चक स्थित चौधरी मेडिकल दवा दुकान शामिल है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी