सर्वे टीम को प्रति वार्ड मिलेंगे दो सौ रुपये प्रोत्साहन राशि

अब तक कोरोना वैक्सीन से वंचित लोगों का विभाग द्वारा सर्वे कराया जाएगा। किसी भी स्थिति में एक भी लाभुक टीकाकरण से वंचित नहीं रहेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 03:45 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 03:45 PM (IST)
सर्वे टीम को प्रति वार्ड मिलेंगे दो सौ रुपये प्रोत्साहन राशि
सर्वे टीम को प्रति वार्ड मिलेंगे दो सौ रुपये प्रोत्साहन राशि

जासं, छपरा: अब तक कोरोना वैक्सीन से वंचित लोगों का विभाग द्वारा सर्वे कराया जाएगा। किसी भी स्थिति में एक भी लाभुक वैक्सीन से वंचित नहीं रहेंगे। शत फीसद लोगों का वैक्सीनेशन सुनिश्चित होगा। इसके लिए सर्वे अभियान चलेगा। इसके लिए सर्वे करने वाली टीम को प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी। इसको लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार ने पत्र जारी किया है।

पत्र में बताया गया है कि किसी भी कारणवश अबतक कोविड-19 वैक्सीनेशन से वंचित लोगों को सर्वे करने वाली टीम को प्रोत्साहन राशि मिलेगी। सर्वे कार्य में शामिल कर्मियों को सर्व के उपरांत दो सौ रुपये प्रति वार्ड के हिसाब प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। सर्वे कार्य की जिम्मेदारी संबंधित क्षेत्र की आंगनबाड़ी सेविका एवं आशा कार्यकर्ताओं को दिया गया है, जो घर-घर जाकर वैक्सीन से वंचित लोगों का सर्वे करेंगी। साथ ही इस कार्य की मानिटरिग संबंधित बीसीएम एवं आशा फेसीलीटेटर को करने की जिम्मेदारी दी गई है। वैक्सीनेशन से वंचित लोगों का मतदाता सूची के अनुसार सर्वे होगा। यह कार्य 18 से 20 अक्टूबर तक यानी तीन दिनों तक होगा। इसी निर्धारित समयावधि के अंदर सर्वे का कार्य पूरा किया जाना है। इस दौरान सर्वे टीम को वैक्सीन से वंचित लोगों की सूची भी तैयार करनी है एवं सर्वे के पश्चात वैक्सीन से वंचित लोगों की सूची जिला मुख्यालय को उपलब्ध कराई जाएगी। ताकि सभी वंचित लोगों का वैक्सीनेशन सुनिश्चित और शत-प्रतिशत लोग वैक्सीनेटेड हो सके। -------------

टीकाकरण सर्वे

- आंगनबाड़ी सेविका व आशा कार्यकर्ता मतदाता सूची के आधार पर करेंगी वैक्सीन से वंचित लोगों का सर्वे

chat bot
आपका साथी