मैट्रिक परीक्षा में चमकी ग्रामीण प्रतिभाएं

मैट्रिक की परीक्षा में ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया है। यहां तक कि टॉप फाइव आठ बच्चों में सारे ग्रामीण इलाकों के हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 May 2020 08:40 PM (IST) Updated:Wed, 27 May 2020 08:40 PM (IST)
मैट्रिक परीक्षा में चमकी ग्रामीण प्रतिभाएं
मैट्रिक परीक्षा में चमकी ग्रामीण प्रतिभाएं

फोटो 27 सीपीआर 4, 5, 6, 7,8, 9, 10, 27, 28

जागरण संवाददाता, छपरा :

बिहार बोर्ड के मैट्रिक के परीक्षा परिणाम में इस बार जिले का परिणाम पिछले वर्ष की तुलना में बेहतर रहा है। खास बात यह कि इस बार ग्रामीण क्षेत्र का डंका बजा। टॉप फाइव में सभी ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे आए। शहरी क्षेत्र के किसी भी विद्यालय के विद्यार्थी टॉप फाइव में जगह नहीं बना सके है। शहर के विशेश्वर सेमिनरी स्कूल के छात्र सत्यम कुमार, राजन कुमार ने 450-450 अंक प्राप्त किये है। जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह ने मैट्रिक के सफल परीक्षार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है। उन्होंने कहा कि नंबर कम आने से निराश होने की जरूरत नहीं है। आप और ज्यादा मेहनत करें। देखें कि कहां कमी रह गई। आज ऐसे कई छात्र हैं जो भले मैट्रिक में द्वितीय श्रेणी में पास हुए लेकिन वे उच्च पदों पर आसीन हैं। नंबर से किसी के मेधा का आंकलन नहीं होता है। प्राचार्य डॉ. मदेश्वर राय ने दोनों विद्यार्थी को बधाई दी है। इधर छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय कड़ी मेहनत, माता-पिता एवं शिक्षकों के आशीर्वाद व मार्गदर्शन को दिया है।

इनसेट :

सारण जिले के टॉप फाइव छात्र-छात्रा :

रैंक - 01 :

छात्र - मुस्कान गुप्ता

पिता - संजय गुप्ता

प्राप्तांक - 456

स्कूल - इंदिरा गांधी उच्च विद्यालय, रेवाड़ी सारण रैंक - 02 :

छात्र - दीपक कुमार गिरि

पिता -ओम प्रकाश गिरि

प्राप्तांक - 457

स्कूल - जीएम उच्च विद्यालय, बरदहियां, मढ़ौरा रैंक - 02 :

छात्र - अमित कुमार

पिता -बिजली राय

प्राप्तांक - 457

स्कूल - यमुनाचारी उच्च विद्यालय, दरियापुर रैंक -03 :

छात्र - सुप्रिया कुमारी

पिता - मुन्ना कुमार

प्राप्तांक - 456

स्कूल - हाई स्कूल नवादा चौनवा,एकमा रैंक -03 :

छात्र - इसरत प्रवीण

पिता - अब्दुल क्यूम अंसारी

प्राप्तांक - 456

स्कूल - हाई स्कूल कौतुल्छी मकेर रैंक -03 :

छात्र - शिवम कुमार सिंह

पिता - बसंत सिंह

प्राप्तांक - 456

स्कूल - हलखोरी साह उच्च विद्यालय मांझी रैंक -04 :

छात्र - विवेक कुमार

पिता - चुनचुन कुमार पंडित

प्राप्तांक - 455

स्कूल - जीएम हाई स्कूल बरदियां, मढ़ौरा रैंक -05:

छात्र -जितेंद कुमार

पिता - वासुदेव साह

प्राप्तांक - 454

स्कूल - हरि जी हाई स्कूल अपहर इनसेट

मैट्रिक के सफल छात्रों का प्रोफाइल :

छात्र - सत्यम कुमार

पिता का नाम- ज्ञानेश्वर प्रसाद

स्कूल - बी. सेमिनारी

श्रेणी - प्रथम

प्राप्तांक - 450

लक्ष्य -आइआइटी छात्र - राजन कुमार

पिता का नाम- ध्रुप साह

स्कूल - बी. सेमिनारी

श्रेणी - प्रथम

प्राप्तांक -450

लक्ष्य - इंजीनियर

छात्र - विनित कुमार सिंह

पिता का नाम- रविद्र सिंह

स्कूल - श्री ढ़ोढनाथ उच्च विद्यालय

श्रेणी - प्रथम

प्राप्तांक - 424

लक्ष्य - वैज्ञानिक

छात्रा - पुष्पा कुमारी

पिता का नाम- सरोज चौधरी

स्कूल - संन्यासी उच्च विद्यालय,कोपा

श्रेणी - प्रथम

प्राप्तांक - 443

लक्ष्य - प्राध्यापक

छात्र - अंशु कुमार यादव

पिता का नाम- मुकेश यादव

स्कूल - संन्यासी उच्च विद्यालय, कोपा

श्रेणी - प्रथम

प्राप्तांक -430

लक्ष्य - एयरफोर्स छात्रा - नेहा कुमारी

पिता का नाम- अर्जुन पंडित

श्रेणी - प्रथम

प्राप्तांक - 422

लक्ष्य - डाक्टर

छात्रा - अनिशा रानी

पिता का नाम- राजेश प्रसाद, शिक्षक

स्कूल - हाई स्कूल कोंध भगवानपुर

श्रेणी - प्रथम

प्राप्तांक -447

लक्ष्य - डॉक्टर

छात्रा - गुड़िया कुमारी

पिता का नाम- परमानंद शर्मा

स्कूल - हाई स्कूल पोखरेरा

श्रेणी - प्रथम

प्राप्तांक - 377

लक्ष्य - प्राध्यापक छात्र - रोहित कुमार

पिता का नाम- शिव शंकर महतो

श्रेणी - प्रथम

प्राप्तांक - 432

लक्ष्य - एयरफोर्स

छात्रा - वैष्णवी कुमारी

पिता का नाम- सुरेश प्रसाद रजक

स्कूल - मिश्री लाला साह

श्रेणी - प्रथम

प्राप्तांक - 317

लक्ष्य - डॉक्टर छात्र - निकिता कुमारी

पिता का नाम- उमेश प्रसाद

स्कूल - कन्या उच्च विद्यालय

श्रेणी - प्रथम

प्राप्तांक -357

लक्ष्य - भारतीय पुलिस सेवा छात्र - मोनिका कुमारी

पिता का नाम - मनोहर प्रसाद

स्कूल - श्रीढोढ नाथ उच्च विद्यालय

श्रेणी - प्रथम

प्राप्तांक - 444

लक्ष्य - डॉक्टर

मैट्रिक में मकेर प्रखंड की लड़कियां ने लड़कों को पछाड़ा

मकेर : प्रखंड टॉपर बनीं उच्च विद्यालय कैतुका लच्छी की इशरत परवीन ने 456 अंक लाकर जिला में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। उत्क्रमित उच्च विद्यालय हसनपुरा की सोनल कुमारी सिंह को 449 अंक, स्नेहा कुमारी ने 444 अंक मिला है। मकेर निवासी उपेन्द्र कुमार की पुत्री व राजेंद्र विद्या मंदिर की छात्रा सोनालिका कुमारी को 426, रेहाना खातून को 424 अंक प्राप्त हुए हैं। जलपुर गांव के आयुष कुमार को 423, तारा अमनौर गांव के रिशु कुमारी ने 423 लाकर अपना एवं अपने प्रखंड के साथ गांव का नाम रौशन किया है।

chat bot
आपका साथी