इंटर परीक्षा के पहले दिन नकल करते छह परीक्षार्थी निष्कासित

छपरा बीएसईबी के इंटरमीडिएट परीक्षा के पहले दिन सोमवार को नकल करने के आरोप में

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Feb 2021 11:33 PM (IST) Updated:Mon, 01 Feb 2021 11:33 PM (IST)
इंटर परीक्षा के पहले दिन नकल करते छह परीक्षार्थी निष्कासित
इंटर परीक्षा के पहले दिन नकल करते छह परीक्षार्थी निष्कासित

छपरा : बीएसईबी के इंटरमीडिएट परीक्षा के पहले दिन सोमवार को नकल करने के आरोप में छह परीक्षार्थियों को पकड़ा गया। जिन्हें परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया। जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग द्वारा पूर्व में होमवर्क करने के कारण केंद्रों पर बहुत ज्यादा परेशानी नहीं हुई। लेकिन कुछ केंद्रों एक बेंच पर तीन व चार परीक्षार्थियों को बैठाकर परीक्षा ली गयी। इंटर परीक्षा के पहले दिन जिलाधिकारी डॉ.निलेश रामचंद्र देवरे,पुलिस कप्तान संतोष कुमार एसडीएम डॉ. गगन, अनुमंडल पदाधिकारी अरूण कुमार सिंह, एसडीपीओ एमपी सिंह एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह ने कई केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीओ सदर एवं डीसीएलआर ने नकल कराने के आरोप में छह को पकड़ा।

इंटर में छपरा, सोनपुर एवं मढ़ौरा अनुमंडल के 80 केंद्रों पर 73 हजार 49 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे है। इस बार जिला प्रशासन द्वारा दोपहर में आटो का रूट बदलने के कारण परीक्षार्थियों को जाम का सामना नहीं करना पड़ा। ग‌र्ल्स स्कूल परीक्षा केंद्र पर जिलाधिकारी डॉ. निलेश रामचंद्र देवरे, पुलिस कप्तान संतोष कुमार, एसडीएम डॉ. गगन, एसडीएम अरूण कुमार सिंह एवं एसडीपीओ एमपी सिंह को शिक्षिका प्रियंका कुमारी एवं केंद्राधीक्षक सुषमा परासर ने पौधा देकर स्वागत किया।

परीक्षार्थियों की हुई सघन तलाशी

इंटरमीडिएट परीक्षा के पहले दिन केंद्रों पर परीक्षार्थियों की सघन तलाशी लेकर केंद्रों पर प्रवेश कराया गया। केंद्र की गेट पर प्रवेश करते ही परीक्षार्थियों के थर्मल स्क्रीनिग के बाद हैंड सैनिटाइज कराया गया। उसके बाद पूरे शरीर की तलाशी लेकर ही प्रवेश कराया गया। कई केंद्रों पर परीक्षार्थियों का जूता -मौजा खोलवा कर जांच की गई । प्रवेश पत्र व कलम छोड़कर कोई भी सामान लेकर परीक्षार्थियों को अंदर प्रवेश नहीं करने दिया गया। पुरूष परीक्षार्थियों की भी सघन जांच कराया गया। इतना ही नहीं छात्रा परीक्षार्थियों को महिला वीक्षकों ने कपड़ा के अस्थायी घेरा में ले जाकर जांच की। डीएम व एसपी ने की केंद्रों की जांच

इंटरमीडिएट परीक्षा के पहले दिन जिलाधिकारी डॉ. निलेश रामचंद्र देवरे व पुलिस कप्तान संतोष कुमार ने शहर के ब्रज किशोर किडर गार्डेन, रामजयपाल कॉलेज, राजकीय कन्या उच्च विद्यालय सहित कई केंद्रों पर जांच की। ब्रजकिशोर किडर गार्डेन केंद्र पर डीएम ने परीक्षार्थी की उत्तर पुस्तिका लेकर जांच किया। उन्होंने परीक्षार्थियों को सही तरीके से प्रश्न पढ़कर जवाब देने को कहा। परीक्षा केंद्रों पर प्रशासनिक पदाधिकाररियों ने केद्राधीक्षकों को कई निर्देश दिया। डीएम-एसपी के केंद्रों पर जांच से परीक्षार्थियों में हड़कंप मचा रहा। बोर्ड के नोडल पदाधिकारी व डीईओ ने की जांच

बीएसईबी के नोडल पदाधिकारी अजीत कुमार ने इंटर परीक्षा के पहले दिन कई केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान नोडल पदाधिकारी ने कई केंद्राधीक्षकों को व्यवस्था दुरूस्त करने का निर्देश दिया। जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह ने भी कई परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। डीईओ के अलावा जिला कार्यक्रम पदाधिकारी(समग्र शिक्षा व प्रारंभिक शिक्षा)राजन गिरि, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (माध्यमिक) सारिक अख्तर ने भी परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया।

पुरुष के केंद्र पर महिला परीक्षार्थी ने दी परीक्षा

जनता उच्च विद्यालय रामपुर विरभान, गड़खा परीक्षा केंद्र वैसे तो यह केंद्र छात्रों के लिए बनाया गया था, लेकिन यहां एक महिला परीक्षार्थी नंदनी कुमारी का भी सेंटर हो गया था। जिसे सीएस ने डीईओ कार्यालय से संपर्क कर परीक्षा में शामिल करा लिया। महिला परीक्षार्थी नंदनी के प्रवेश पत्र पर फिमेल की जगह मेल अंकित हो गया है। जिसके कारण उसका केंद्र छात्रों के परीक्षा केंद्र पर आ गया गया है। पूरे दिन बजता रहा नियंत्रण कक्ष का फोन

इंटर परीक्षा को लेकर सदर अनुमंडल के कार्यालय में नियंत्रण कक्ष खोला गया है। जहां आईसीडीएस के कार्यक्रम पदाधिकारी वंदना पांडेय तैनात थी। परीक्षा अवधि में कोई परेशानी होने पर केंद्राधीक्षक नियंत्रण केंद्र पर संपर्क करना था। यह नियंत्रण कक्ष के दूरभाष संख्या - 06152 -242444 आज पूरे दिन बचता रहा। वैसे जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में भी परीक्षा कोषांग बनाया गया था। जहां पर कर्मी की मोबाइल की घंटी पूरे दिन बजती रही। किस केंद्र पर कितने परीक्षार्थी निष्कासित

- मध्य विद्यालय जहांगीपुर, सोनपुर - दो

- डीबीएसडी डिग्री कॉलेज, रामपुर बाजार, गड़खा - एक

- सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, छपरा - एक

- साधु लाल उच्च विद्यालय, छपरा - एक

-मिश्री लाल साह आर्य कन्या उच्च विद्यालय, छपरा - एक

chat bot
आपका साथी