रेल कर्मियों ने शुरू किया तीन दिवसीय सामूहिक अनशन

सारण। आल इंडिया लोको रनिग स्टाफ एसोसिएशन के तत्वाधान में मंगलवार को सोनपुर प्लेटफार्म स्थित क्रू लाबी पर रेल कर्मियों ने अपनी लंबित मांगों को लेकर तीन दिवसीय सामूहिक अनशन की शुरुआत की।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 11:19 PM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 11:19 PM (IST)
रेल कर्मियों ने शुरू किया तीन दिवसीय सामूहिक अनशन
रेल कर्मियों ने शुरू किया तीन दिवसीय सामूहिक अनशन

सारण। आल इंडिया लोको रनिग स्टाफ एसोसिएशन के तत्वाधान में मंगलवार को सोनपुर प्लेटफार्म स्थित क्रू लाबी पर रेल कर्मियों ने अपनी लंबित मांगों को लेकर तीन दिवसीय सामूहिक अनशन की शुरुआत की। इस दौरान रनिग कर्मचारियों ने रेल प्रशासन की उदासीनता के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए रेलवे उपक्रमों का निजीकरण तथा निगमीकरण का विरोध किया। इस मौके पर एसोसिएशन के नेताओं ने कहा कि रेलवे अनवरत अपने विभिन्न उत्पादन इकाइयों को निजी हाथों में सौंपती जा रही है। यह स्थिति रेलवे और देश दोनों के लिए घातक है। भारत सरकार की इस नीति से रेलवे का विकास अवरुद्ध होगा। युवाओं के रेल में नौकरी की आशाएं क्षीण होंगी । लोग केवल रेलवे से अधिक से अधिक लाभ अर्जित करने की योजनाओं पर काम करेंगे, विकास की संभावनाओं पर नहीं। इस दौरान नेताओं ने एनपीएस खत्म कर रेलवे में पुरानी पेंशन नीति लागू किए जाने की मांग की। अध्यक्षता एसोसिएशन के शाखा अध्यक्ष अभय कुमार भारती ने की। कार्यक्रम को क्षेत्रीय अध्यक्ष दिनेश प्रसाद श्रीवास्तव, मंडल अध्यक्ष शिव शंकर मंडल क्षेत्रीय संयुक्त सचिव संजय कुमार सिंह, सहायक मंडल मंत्री नरेंद्र कुमार, सहायक शाखा शाखा सचिव सनी कुमार तथा दिलीप कुमार आदि ने संबोधित किया। इस बीच एसोसिएशन के नेताओं ने लंबित सात सूत्री मांगों का भी जिक्र करते हुए चेतावनी भी दी कि यदि रेल प्रशासन ने उनकी मांगों को गंभीरता से नहीं लिया तो आंदोलन किया जाएगा। कर्मचारियों नेताओं ने कहा कि रेलवे कभी भी घाटे में नहीं रहा है। इसके बाद भी स्टेशन, ट्रेनों का निजीकरण किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी