रबी की बोआई को खाद की दरकार, किल्लत से मचा हाहाकार

रबी फसलों की बोआई शुरू होते ही बाजार से खाद गायब हो गई है। दुकानदार कालाबाजारी कर रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 05:54 PM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 05:54 PM (IST)
रबी की बोआई को खाद की दरकार, किल्लत से मचा हाहाकार
रबी की बोआई को खाद की दरकार, किल्लत से मचा हाहाकार

संवाद सूत्र, मशरक (सारण): रबी फसलों की बोआई शुरू होते ही बाजार से खाद गायब हो गई है। किसान खाद के लिए इधर-उधर भटक रहे है। खाद विक्रेता कालाबाजारी कर खाद ऊंचे दाम पर चोरी छिपे बेच रहे हैं। मशरक प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित ई-किसान भवन में किसान अनुदानित दर पर गेहूं-बीज उठा रहे है। किसान को खाद नहीं मिलने पर कालाबाजारी से खाद मिलने की बात सुनकर किसान मायूस हो जा रहे है।

प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित ई-किसान भवन में सब्सिडी पर मिल रहे गेहूं का बीज दो रोज से नही मिल रहा है। किसान ई-किसान भवन का चक्कर लगा घर लौट रहे है। विभागीय कर्मी बता रहे कि बिहार बीज निगम से गेंहू बीज का डिमांड किया गया है। जल्द ही बीज उपलब्ध हो जाने की उम्मीद है।

---------------

रबी की बोआई के समय खाद की किल्लत होना बड़ी दुखद बात है। सरकार को इस पर कार्रवाई करनी चाहिए। किसानों को समय पर उचित मूल्य पर खाद उपलब्ध कराए जाने की व्यवस्था करनी चाहिए।

जमादार यादव, हनुमानगंज

------------

खाद की किल्लत से किसान परेशान व चितित है। बाजार में खुलेआम कालाबाजारी हो रही है। अधिकारी व दुकानदार माला माल हो रहे है। इसकी उच्च स्तरीय जांच करा दोषी पर कार्रवाई की जाए।

विजय कुमार मिश्र, खैरनपुर

-----------

पहले खाद आसानी से बाजार में मिल जाता था, लेकिन जब रबी की बोआई होने लगी तो बाजार से खाद गायब हो गया। कुछ खास खास दुकानदार ही ऊंचे दाम पर खाद कुछ खास लोगों को ही दे रहे हैं।

दीपक सिंह, बनसोही

-----------

इस सरकार में कालाबाजारी करने वाले दुकानदार व पदाधिकारी बेलगाम हो गये है। कोई देखने सुनने वाला नहीं है। किसानों का दोहन व शोषण खुलेआम हो रहा है। सरकार को इसपर ध्यान देना चाहिए, ताकि किसानों को उचित मूल्य पर खाद उपलब्ध हो जाए।

रंजन कुमार सिंह, बेनछपरा

-----------

एक रोज पहले तक गेहूं का बीज ई-किसान भवन से वितरण किया गया है। आज गेहूं का बीज नही है। कल दोपहर तक मशरक में गेहूं का बीज पहुंच जाने की सूचना है। तेलहन का बीज चना, मसूर, सरसो का बीज का विवरण किसानों के बीच कर दिया गया है। खाद की कमी है। वरीय अधिकारी के पास पत्र भेजा गया है। कालाबाजारी कर ऊंचे दाम पर खाद बेचते पकड़े जाने पर प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी।

राकेश कुमार, कृषि पदाधिकारी, मशरक ----------------

- बाजार में नहीं मिल रहा डीएपी व मिक्सचर खाद

- दुकानदार जमाखोरी कर कालाबाजारी कर रहे

chat bot
आपका साथी