जेपीएम के प्राचार्य व शिक्षिकाओं ने ली शपथ

सारण। जयप्रकाश महिला महाविद्यालय में शनिवार को राष्ट्रीय एकता दिवस पर समारोह का आयोजन कि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 08:58 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 08:58 PM (IST)
जेपीएम के प्राचार्य व शिक्षिकाओं ने ली शपथ
जेपीएम के प्राचार्य व शिक्षिकाओं ने ली शपथ

सारण। जयप्रकाश महिला महाविद्यालय में शनिवार को राष्ट्रीय एकता दिवस पर समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान प्राचार्य डॉ. मधुप्रभा सिंह समेत अन्य शिक्षक व शिक्षिकाओं ने राष्ट्रीय एकता को अक्षुण रखने की शपथ ली। समारोह में मुख्य अतिथि सेवानिवृत अमरेंद्र कुमार मिश्रा एवं विशिष्ट अतिथि पीजी वनस्पति शास्त्र के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ. सावित्री वर्मा मौजूद थी। कार्यक्रम का शुभारंभ सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। समारोह में वक्ताओं ने कहा कि भारत की एकता और अखंडता में सरदार वल्लभभाई पटेल की भूमिका'' थी। प्राचार्या ने लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के 562 रियासतों का (जम्मू-कश्मीर को छोड़ कर ) एकीकरण कर देश की एकता व अखण्डता स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।कार्यक्रम का संचालन हिदी विभाग की नम्रता कुमारी ने की जबकि धन्यवाद ज्ञापन वनस्पति विज्ञान विभाग की डॉ. बबीता वर्धन ने की।

इस मौके पर डॉ. रेखा श्रीवास्तव, राजनीति विभाग की डॉ. शबाना परवीन मल्लिक, डॉ. रिकी कुमारी , इतिहास विभाग की डॉ. शिखा सिन्हा, डॉ. चंदन कुमार, अंग्रेजी विभाग की चंचल कुमारी, जंतु विज्ञान विभाग मुग्धा पांडे, डॉ. अंबिका श्रीवास्तव, डॉ. शिवकांत तिवारी, डॉ. अलीना अली मलिक, डॉ. अर्चना सिन्हा, डॉ. नीतू सिंह, डॉ. मनीषा सिंह आदि मौजूद थी।

chat bot
आपका साथी