सारण के ग्रामीण क्षेत्रों में 12 घंटे से अधिक समय तक कट रही बिजली

बजली की अनियमित आपूर्ति से शहर से ज्यादा ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को परेशानी है। यहां 12 घंटे से अधिक देर तक आपूर्ति बाधित रह रही।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 09 Oct 2021 04:12 PM (IST) Updated:Sat, 09 Oct 2021 04:12 PM (IST)
सारण के ग्रामीण क्षेत्रों में 12 घंटे से अधिक समय तक कट रही बिजली
सारण के ग्रामीण क्षेत्रों में 12 घंटे से अधिक समय तक कट रही बिजली

जासं, छपरा: बिजली की अनियमित आपूर्ति से शहर से ज्यादा ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को परेशानी है। घरों में लगे सभी इलेक्ट्रानिक सामान शोभा की वस्तु बनकर रह गए हैं। ग्रामीण इलाकों में 12 घंटे से भी अधिक समय तक बिजली गायब रही है। इस कारण भीषण गर्मी में परेशानी काफी बढ़ गई है। प्रखंड क्षेत्रों में बिजली की जितनी आवश्यकता है उससे आधे से भी कम मात्रा में बिजली की आपूर्ति की जा रही है।

क्षेत्र के लोग कहते हैं कि बिजली बिल तो हम समय पर जमा करते हैं, लेकिन इसके बाद भी बिजली की व्यापक कटौती की जा रही है। गर्मी के दिन में काफी परेशानी बढ़ी हुई है। गुहार लगाने पर सुनने वाला भी कोई नहीं है। बिजली विभाग के अधिकारियों के मोबाइल पर घंटियां बजती रहती हैं, लेकिन फोन रिसीव नहीं होता है। ऐसी बुरी स्थिति इसके पहले कभी नहीं थी। बिजली के नियमित आपूर्ति से उसकी आदत सी लग गई है। अब अधिक समय तक बिजली की कटौती से परेशानी हो रही है। पहले ग्रामीण इलाकों के घरों में इलेक्ट्रानिक उपकरण कम थे। अब लगभग हर घर में वह उपलब्ध है। इससे ज्यादा परेशानी है। वहीं विभाग के अधिकारियों की भी अपनी समस्या है। उनका यही कहना है कि जब बिजली ही कम मिल रही है तो हम सप्लाई कहां से देंगे। लोड शेडिग कर बिजली की आपूर्ति की जा रही है। इससे परेशानी हो रही है। हालांकि कुछ दिनों में परेशानी दूर हो जाएगी। विभाग का प्रयास है कि दशहरा का जब मेला शुरू होगा तब तक बिजली आपूर्ति सही हो जाएगी। इसको लेकर काम चल रहा है। --------------

प्रखंडों में इस प्रकार बिजली की हो रही आपूर्ति

प्रखंड - आवश्यकता आपूर्ति

मढ़ौरा - 14 - 4

तरैया- 8 - 3

पानापुर- 5 - 2.5

गड़खा- 10.5 - 5

मारक - 12 - 8

मकेर- 2.5 - 1.5

अमनौर - 15- 8

दरियापुर - 11 - 5

बनियापुर - 12- 5

लहलादपुर - 3.5 - 1.5

मांझी - 6- 3

रिविलगंज- 7- 2

नगरा- 7 - 3

जलालपुर - 8- 4

एकमा - 12 - 5

परसा - 12- 7

इसुआपुर- 5-3

दिघवारा- 6- 4

सोनपुर - नोट: आंकड़े मेगावाट में।

chat bot
आपका साथी