युवक के कोरोना पॉजिटिव होने की रिपोर्ट आने के छह दिन बाद भी पीएचसी को खबर नहीं

प्रखंड के डुमरी पंचायत के शाहीमपुर गांव में 48 वर्षीय एक युवक के कोरोना पॉजिटिव होने की जांच रिपोर्ट से छह दिन बाद नगरा पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अनजान हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 Jul 2020 04:40 PM (IST) Updated:Sun, 12 Jul 2020 04:40 PM (IST)
युवक के कोरोना पॉजिटिव होने की रिपोर्ट आने के छह दिन बाद भी पीएचसी को खबर नहीं
युवक के कोरोना पॉजिटिव होने की रिपोर्ट आने के छह दिन बाद भी पीएचसी को खबर नहीं

सारण । प्रखंड के डुमरी पंचायत के शाहीमपुर गांव में 48 वर्षीय एक युवक के कोरोना पॉजिटिव होने की जांच रिपोर्ट से छह दिन बाद नगरा पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अनजान हैं। उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने की सूचना उसके स्वजनों को किसी दूसरे माध्यम से हुई । युवक एलआइसी का अभिकर्ता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जलालपुर थाना के सकड्डी बाजार पर 2 जुलाई को कोरोना संक्रमण की जांच को ले कैैंप का आयोजन किया गया था। जिसमें जांच के लिए उसने अपनी स्वेच्छा से सैंपल दिए। चार दिन बाद 6 जुलाई को आई जांच रिपोर्ट के अनुसार कोरोना पॉजिटिव पाया गया । इस संबंध में पीएचसी नगरा के मैनेजर ओमप्रकाश ने बताया कि रिपोर्ट के छह दिन बाद जिला मुख्यालय से नगरा पीएचसी को कोई जानकारी नहीं दी गई है । उन्होंने कहा कि संक्रमित युवक के भाई से सूचना मिली कि जांच रिपोर्ट की जानकारी होने पर वह अपने भाई लेकर छपरा सदर अस्पताल पहुंचा और आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया । इस हद तक बरती जा रही विभागीय लापरवाही से लोग आक्रोशित व चितित हैं।

chat bot
आपका साथी