समाज के सहयोग से चलता है पुलिस का पूरा सिस्टम : एसपी

पुलिस का पूरा सिस्टम है जो आम लोगों के सहयोग से काम करती है। पुलिस रॉबिनहुड की तरह सबको मारती नहीं है और न ही अपराधियों के साथ मिलकर निर्दोष को फंसाती है। पुलिस आम लोगों की रक्षा के लिए कार्य करती है। समाज के लोग जितना सपोर्ट करेंग उतना ही अपराध नियंत्रित होगा। पुलिस की डीजीपी से लेकर निचले स्तर के चौकीदार तक की पूरी शृंखला है जो अपराध को रोकने का कार्य करती है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Nov 2019 07:19 PM (IST) Updated:Thu, 21 Nov 2019 06:15 AM (IST)
समाज के सहयोग से चलता है पुलिस का पूरा सिस्टम : एसपी
समाज के सहयोग से चलता है पुलिस का पूरा सिस्टम : एसपी

जागरण संवाददाता, छपरा :

पुलिस का पूरा सिस्टम है जो आम लोगों के सहयोग से काम करती है। पुलिस रॉबिनहुड की तरह सबको मारती नहीं है और न ही अपराधियों के साथ मिलकर निर्दोष को फंसाती है। पुलिस आम लोगों की रक्षा के लिए कार्य करती है। समाज के लोग जितना सपोर्ट करेंग उतना ही अपराध नियंत्रित होगा। पुलिस की डीजीपी से लेकर निचले स्तर के चौकीदार तक की पूरी शृंखला है जो अपराध को रोकने का कार्य करती है।

ये बातें सारण के पुलिस कप्तान हरिकिशोर राय ने दैनिक जागरण के बाल संवाद कार्यक्रम में बच्चों से बातचीत के दौरान कही। पुलिस अधीक्षक बुधवार को अपने कार्यालय कक्ष में भागवत विद्यापीठ एवं रेडिएंट पब्लिक स्कूल भेल्दी के छात्र- छात्राओं के प्रश्नों के जवाब दे रहे थे।

एसपी ने बच्चों को बताया कि पुलिस कैसे अपराधियों को पकड़ती है, थाने में प्राथमिकी दर्ज कैसे की जाती है। थाने में आवेदन लेने में पुलिस कर्मी आनाकानी करे तो क्या करना चाहिए। इस तरह की कई जानकारी एसपी ने दी। इनसेट :

बाल संवाद में शामिल हुए ये बच्चे :

रेडिएंड पब्लिक स्कूल भेल्दी के मनीषा कुमारी, साहिल कुमार सिंह, सानिया परवीन एवं भागवत विद्यापीठ के सैम्या सिंह, श्वेता कुमारी, सिम्मी कुमारी, खुशी कुमारी, सिल्बी कुमारी, हर्ष विद्या, अभिषेक कुमार, साक्षी कुमारी, रश्मि कुमारी, अंकित कुमार आदि

chat bot
आपका साथी