मिर्जापुर में तनाव को लेकर दूसरे दिन भी पुलिस करती रही कैंप

मढ़ौरा के मिर्जापुर गांव में एक दिन पूर्व हुए विवाद के बाद तनाव को देखते हुए पुलिस कैंप करती रही।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 May 2020 08:47 PM (IST) Updated:Wed, 27 May 2020 08:47 PM (IST)
मिर्जापुर में तनाव को लेकर दूसरे दिन भी पुलिस करती रही कैंप
मिर्जापुर में तनाव को लेकर दूसरे दिन भी पुलिस करती रही कैंप

फोटो 27 सीपीआर 3

संसू, मढ़ौरा : मंगलवार को मिर्जापुर में मुखिया प्रत्याशी व मुखिया प्रतिनिधि के बीच हुई मारपीट व फायरिग के बाद उपजे तनाव के मद्देनजर पुलिस लगातार गांव में कैंप कर रही हैं। मंगलवार को पांच थानेदारों के अलावा दो इंस्पेक्टर देर रात तक गांव में मौजूद रहे। एसडीपीओ ने भी पहुंचकर जायजा लिया। एसपी स्वयं इस पर नजर रख रहे हैं। बुधवार को जिला बल व दंगा निरोधक दस्ता के अलावा स्थानीय पुलिस के जवानों ने गांव में फ्लैग मार्च किया। सभी दुकानों को बंद करवा दिया।

घायल पूर्व मुखिया प्रत्याशी जयपाल राय ने प्राथमिकी दर्ज कर मुखिया पुत्र हर्षवर्धन दीक्षित सहित नौ को नामजद किया है। जयपाल राय ने कहा है कि वह अपने मार्केट मिर्जापुर में बैठे हुए थे उसी समय मिर्जापुर के मुखिया पुत्र हर्षवर्धन दीक्षित चार पांच लोगों के साथ अपनी स्कॉर्पियो से आए। आते ही घेर लिया तथा पुराने विवाद का हवाला देते हुए मारपीट शुरू कर दी। मुखिया पुत्र ने अपनी पिस्तौल से उनपर फायर कर दी जो उनके दाहिने बाजू को छूकर निकल गई। दूसरी तरफ मुखिया प्रतिनिधि हर्षवर्धन दीक्षित ने कहा कि आरोप निराधार है। दो नामजद उनके भाई लॉकडाउन में बाहर पढ़ाई कर रहे है। दोनों घर पर नहीं हैं। घटना की निष्पक्ष जांच पुलिस को करनी चाहिए।

chat bot
आपका साथी