कोरोना से बचाव को ले चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों को मिला वैक्सीन का कवच

छपरा। जिला मुख्यालय में सदर अस्पताल एवं अमृत हास्पिटल के अलावा ग्रामीण क्षेत्र के सात चछपरा। जिला मुख्यालय में सदर अस्पताल एवं अमृत हास्पिटल के अलावा ग्रामीण क्षेत्र के सात चयनित पीएचसी सीएचसी एवं रेफरल अस्पतालों में शनिवार को कोरोना से बचाव के लिए चिकित्सकों एवं स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन का कवच दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Jan 2021 10:58 PM (IST) Updated:Sat, 16 Jan 2021 10:58 PM (IST)
कोरोना से बचाव को ले चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों को मिला वैक्सीन का कवच
कोरोना से बचाव को ले चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों को मिला वैक्सीन का कवच

छपरा। जिला मुख्यालय में सदर अस्पताल एवं अमृत हास्पिटल के अलावा ग्रामीण क्षेत्र के सात चयनित पीएचसी , सीएचसी एवं रेफरल अस्पतालों में शनिवार को कोरोना से बचाव के लिए चिकित्सकों एवं स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन का कवच दिया गया। इसको लेकर लंबे समय से लोगों के मन में उत्पन्न कौतूहल शांत हुआ। इस टीकाकरण अभियान के लिए पूर्व से तैयारी की गई थी। मशरक में एएनएम को वैक्सीन देकर हुआ कोविड टीकाकरण का शुभारंभ

संसू, मशरक : मशरक पीएचसी में कोरोना वैक्सीन देने की शुरुआत एएनएम पुनम कुमारी को देकर की गई। मौके पर मढ़ौरा के अपर अनुमंडल पदाधिकारी नलिन प्रताप, पीएचसी प्रभारी डॉ. अनंत नारायण कश्यप, डॉ. एस के विद्यार्थी, डॉ पवन कुमार भारती, डॉ. मंनोरंजन सिंह, डॉ. आशीफ इकबाल, स्वास्थ्य प्रबंधक परवेज राजा, बीसीएम लव कुश कुमार, बीएमसी बासुकीनाथ नाथ पांडेय, नेसार अहमद आदि मौजूद रहे। टीकाकरण के बाद लोगों के लिए बेड तैयार किए गए थे। प्रत्येक बेड पर जिन लोगों को वैक्सीन दी गई उनकी देखभाल के लिए एक-एक स्वास्थ्य कर्मी पूरे समय मौजूद हैं। प्रत्येक वैक्सीन लगवाने वाले व्यक्ति का सबसे पहले बीपी, शुगर और अन्य जांच की गयी। इसके बाद वैक्सीन का डोज दिया गया। सोनपुर में कोरोना वैक्सीन का पहला टीका सफाईकर्मी राकेश को दिया गया

संसू नयागांव : सोनपुर में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए शनिवार को कोरोना टीकाकरण की शुरुआत की गई। इसका विधिवत शुरुआत सोनपुर के सीडीपीओ सबीना अहमद ने किया। इस दौरान सीडीपीओ ने कहा कि वो आज बहुत खुश हैं वैक्सीन का टीका कोरोना के खिलाफ जंग में संजीवनी का काम करेगी । भारत ने इसके पहले पोलियो और चेचक के खिलाफ जंग जीता है और अब भारत कोरोना के खिलाफ जंग जीतने के निर्णायक दौर में पहुंच चुका है। सोनपुर के एएनएम प्रशिक्षण केंद्र पर कुल 68 लोगों को टीका दिया गया। इस बात की जानकारी देते हुए कोरोना 19 सोनपुर के नोडल पदाधिकारी डॉ अभिषेक कुमार सिन्हा ने बताया कि वैक्सीन सबसे पहले सफाई कर्मी राकेश कुमार को दिया गया। इसके बाद एंबुलेंस ड्राइवर,आशा,लैब टेक्नीशियन,डॉक्टर समेत कुल 68 लोग को वैक्सीन दिया गया। एकमा में 100 कर्मी को लगाया गया कोरोना से बचाव का टीका

संसू, एकमा : एकमा सीएचसी में कोरोना टीकाकरण अभियान का शुभारंभ प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा साजन कुमार ने फीता काट कर किया। पहला वैक्सीन हरपुर के आशा कार्यकर्ता मीना देवी को दिया गया। इसके बाद डा अमित तिवारी, सुशील कुमार सिंह, आशा नीरज देवी, रीमा देवी

एवं डा मनोज मिस्त्री , डा. धमेँंद़ सिह , डा केशव भूषण त्रिपाठी समेत 100 लोगों को वैक्सीन दिया गया। सफाई कर्मी दिलीप कुमार ने लिया पहला वैक्सीन

संसू, मकेर : देश का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान की शुरुआत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मकेर में प्रधानमंत्री के संबोधन एवं उनके द्वारा टीकाकरण का शुभारंभ करने के बाद मकेर में इसका शुभारंभ किया गया। चिकित्सा पदाधिकारी डॉ गोपाल कृष्ण ने टीकाकरण अभियान की शुरुआत फीता काटकर किया । नोडल पदाधिकारी डॉ रिया के उपस्थिति में पहला टीका अस्पताल के सफाई कर्मी दिलीप कुमार को एएनएम मुन्नी कुमारी एवं कामनी कुमारी ने डॉ गोपाल कृष्ण के मौजूदगी में दिया

टीकाकरण के लिए पांच टेबल लगाए गए थे। कोरोना टीका लेने वाले को ऑब्जर्वेसन रूम में पदाधिकारी के देख रेख में 30 मिनट रखा जा रहा था। हेल्प डेस्क पदाधिकारी के रूप में डॉ गंगा सागर मौजूद रहे। गड़खा में पहला वैक्सीन ममता दीदी को

संसू गडखा : गडखा सीएचसी मे कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत सुबह 11:20 बजे की गई। ममता दीदी हकमा निवासी अजय राय के पत्नी फुलकुमारी देवी ने पहला वैक्सीन लिया । इसके पूर्व सीओ मो ईस्माईल वरीय उपसमाहर्ता ऐश्वर्य कश्यप डा अजीत कुमार , डा पंकज, एवं डा विजय कुमार गुप्ता आदि ने किया । मौके पर डॉ रूपेश कुमार पाण्डेय, डॉ शिलानाथ सिंह, डॉ संतोष कुमार, एएनएम ,सरोज कुमारी ,मालती कुमारी, मरियम खातुन, जीएनम, नेहा कुमारी, कुमुद परासर, आरबीएस नेहा कुमारी, सुनील कुमार, माधव राय , मारूती करूणाकर , शंभु मण्डल, केयर इंडिया से बीएम प्रशांत कुमार सिंह डब्ल्यूएचओ के सत्य प्रकाश पाण्डेय, यूनिसेफ के अफजल रिजवी आदि मौजूद रहे।दरियापुर में टीकाकरण के लिए 100 लोगों का था पंजीयन

ससू, दरियापुर : सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दरियापुर में टीकाकरण का शुभारंभ स्थानीय चिकित्सा पदाधिकारी डा सत्येंद्र कुमार सिंह द्वारा फीता काटकर किया गया । टीकाकरण को लेकर सीएचसी दरियापुर को सजाकर इस टीकाकरण अभियान को दर्शाया गया था । प्रतीक्षा हाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन व टीकाकरण अभियान की शुरुआत सुबह 11 बजे किया गया। सबसे पहला टीका जांचोपरांत सफाईकर्मी रेखा देवी को दिया गया । टीकाकरण के पहले दिन 100 लोगों का पंजीकरण किया गया है । मौके पर डा सजीव कुमार,स्वास्थय प्रबंधक संजीव कुमार,भूपति पटेल , सहित सभी एएनएम व स्वास्थय कर्मी मौजूद थे ।

chat bot
आपका साथी