केसी कॉलेज में शिक्षकों व कर्मियों का प्रदर्शन

रिविलगंज। रिविलगंज बाजार स्थित कुंवर चंद्रदीप महाविद्यालय में परिवारवाद तथा धांधली के खिलाफ शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों ने गुरुवार को प्रदर्शन किया। शिक्षक व शिक्षकेत्तर संघ के अध्यक्ष अध्यक्ष डॉ भूषण प्रसाद यादव ने प्रदर्शन का नेतृत्व किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Mar 2021 07:17 PM (IST) Updated:Thu, 04 Mar 2021 07:17 PM (IST)
केसी कॉलेज में शिक्षकों व कर्मियों का प्रदर्शन
केसी कॉलेज में शिक्षकों व कर्मियों का प्रदर्शन

रिविलगंज। रिविलगंज बाजार स्थित कुंवर चंद्रदीप महाविद्यालय में परिवारवाद तथा धांधली के खिलाफ शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों ने गुरुवार को प्रदर्शन किया। शिक्षक व शिक्षकेत्तर संघ के अध्यक्ष अध्यक्ष डॉ भूषण प्रसाद यादव ने प्रदर्शन का नेतृत्व किया।

उन्होंने कहा कि कॉलेज में भूमि दाता परिवार की महिला को गलत तरीके से प्राचार्य बनाया गया है। नियमानुसार कॉलेज के वरीय शिक्षक को ही प्राचार्य बनाए जाने का प्रावधान है, लेकिन नियमों का उल्लंघन हो रहा है। साथ ही कालेज प्रबंधन पर वित्तीय अनियमितता और सरकारी अनुदान की राशि भुगतान करने के नाम पर नाजायज राशि वसूली का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि गलत तरीके से प्राचार्य बनी विभा कुमारी को हटाने की मांग को लेकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति तथा क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक, जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिलाधिकारी से शिकायत की गई है। इस मामले में प्रशासन द्वारा जवाब तलब किया गया लेकिन कॉलेज प्रबंधन की ओर से जवाब नहीं दिया गया है। उन्होंने कहा कि कॉलेज में व्याप्त भ्रष्टाचार और धांधली बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके खिलाफ हर स्तर पर आंदोलन किया जाएगा। भ्रष्टाचार तथा धांधली के खिलाफ आवाज उठाने वाले शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को सेवा से हटाए जाने की धमकी दी जा रही है। कॉलेज में वर्तमान समय में कार्यरत प्रधान सहायक की सेवा अवधि वर्ष 2014 में ही समाप्त हो चुकी है। बावजूद इसके फर्जी सर्टिफिकेट के आधार पर वर्षों से बने हुए हैं। शिक्षक प्रतिनिधि सुनील कुमार ने आरोप लगाया कि शिक्षकों तथा शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को उपस्थिति पंजी पर उपस्थिति बनाने से भी रोका जाता है। प्रदर्शन में डॉ शशि भूषण प्रसाद यादव, मनोज कुमार, अखिलेश कुमार सिंह, आशा गुप्ता, अभय कुमार सिन्हा, नीता कुमारी, राजकुमार गुप्ता, मुन्ना कुमार सिंह, ममता कुमारी, मोइनुल हसन, शिक्षकेत्तर कर्मचारी बैजनाथ प्रसाद, संजय कुमार राय, अजंता कुमारी,चंदन कुमार, राजू पंडित, विशाल कुमार सिंह, कुंती देवी, प्रदुमन कुमार शर्मा ,अशोक कुमार राय, परशुराम राय,उदय शंकर प्रसाद, कमल किशोर प्रसाद आदि शामिल थे ।

chat bot
आपका साथी