गांव में जागरुकता अभियान चलाएं एनएसएस : कुलपति

जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. फारूख अली की अध्यक्षता में बैठक हुई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 25 Nov 2020 10:56 PM (IST) Updated:Wed, 25 Nov 2020 10:56 PM (IST)
गांव में जागरुकता अभियान चलाएं एनएसएस : कुलपति
गांव में जागरुकता अभियान चलाएं एनएसएस : कुलपति

छपरा : जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. फारूख अली की अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में राष्ट्रीय सेवा योजना के सलाहकार समिति की बैठक हुई। इसमें एनएसएस के दो साल के कार्ययोजना बनाया गया। इसके साथ ही राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए अवकाश के दिनों में कराने का निर्णय लिया गया। छपरा, सिवान एवं गोपालगंज के सभी इकाई को अपने-अपने स्तर से विशेष शिविर आयोजित कराने को कहा गया। इतना ही नहीं एनएसएस के प्रत्येक सलाहकार समिति का गठन सभी कॉलेजों में करने का निर्णय लिया। इसके साथ ही प्रत्येक कॉलेजों के एनएसएस इकाई के गोद लिए गांव में स्वच्छता अभियान चलाने एवं डॉक्टरी सलाह दिलाने को कहा गया। सभी एनएसएस यूनिट को सालों भर सक्रिय रहने के लिए समय-समय समीक्षा करने को कहा गया। जिस इकाई के कार्यक्रम पदाधिकारी सक्रिया नहीं उन पर कार्रवाई करते हुए दूसरा पदाधिकारी बहाल करने का निर्णय लिया गया। बेहतर कार्य करने वाले स्वयंसेवकों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय कॉलेज एवं विश्वविद्यालय स्तर पर चयनित कर सम्मानित किया जा। बैठक में कुलपति ने राष्ट्रीय सेवा योजना को गांव में जागरूकता अभियान नियमित रूप से चलाने का आग्रह किया। इस मौके पर कुलसचिव ग्रुप कैप्टन(से.नि.) श्रीकृष्ण, जेपीयू के राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ. हरिश्चंद्र, रामकृष्ण मिशन आश्रम के स्वामी अतिदेवानन्द महाराज, प्रो एच के वर्मा, जगदम कॉलेज के प्राचार्य डॉ. केके बैठा, कमला राय कॉलेज के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रवीण कुमार, वित्त पदाधिकारी बसंत कुमार सिंह, फैक्ल्टी मेंबर डॉ. सुनीता कुमारी सिंह, डॉ. रूबी त्रिपाठी एनएसएस स्वयंसेवक प्रकाश कुमार बादल (राजेंद्र कॉलेज ) ममता कुमारी (जेपीएम कॉलेज ) मौजूद थी।

chat bot
आपका साथी