सारण जिले में नहीं है वैक्सीन की कमी : सिग्रीवाल

महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल व सिविल सर्जन डा. जनार्दन प्रसाद सुकुमार ने रेफरल अस्पताल तरैया में चल रहे वैक्सीनेशन कार्य को लेकर समीक्षा बैठक की। कहा जिले में वैक्सीन की कमी नहीं है। सांसद ने बताया कि 25 फरवरी से 19 अप्रैल तक 8793 लोगो को कोविड-19 का टीका लगाया गया। जिसमें 706 लोगों ने दूसरा डोज भी ले लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 09:59 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 09:59 PM (IST)
सारण जिले में नहीं है वैक्सीन की कमी  : सिग्रीवाल
सारण जिले में नहीं है वैक्सीन की कमी : सिग्रीवाल

सारण। महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल व सिविल सर्जन डा. जनार्दन प्रसाद सुकुमार ने रेफरल अस्पताल तरैया में चल रहे वैक्सीनेशन कार्य को लेकर समीक्षा बैठक की। कहा जिले में वैक्सीन की कमी नहीं है। सांसद ने बताया कि 25 फरवरी से 19 अप्रैल तक 8793 लोगो को कोविड-19 का टीका लगाया गया। जिसमें 706 लोगों ने दूसरा डोज भी ले लिया है। वही रैपिड एंटीजेन टेस्ट किट से 1883 लोगों की जांच की गई । जिसमें 64 लोग पॉजिटिव पाए गए है। 701 लोगों की आरटीपीसीआर जांच की गई है। जिसमें 04 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने कहा कि अभी तक यही संज्ञान में आया है कि जो लोग बाहर से आए या फिर बाहर जाकर किसी के संपर्क में होकर आए है वैसे ही परिवार कोरोना संक्रमित हुए है। उन्होंने सारण समेत तरैया वासियों से आग्रह किया है कि कोविड-19 का गाइडलाइन का पालन करते हुए स्वयं को सुरक्षित रखना है। हम सबको संकल्प लेते हुए कोरोना को हराना है। भारत को कोरोना मुक्त बनाना है। वही मेडिकल टीम की कार्यशैली को देखकर सांसद ने उनको बधाई भी दी। सांसद की उपस्थिति में ही भाजपा नेता संजय कुमार सिंह ने पहला टीका लिया। वही सिविल सर्जन ने कहा कि कोरोना पिछले वर्ष की तुलना में इस बार तेजी से फैल रहा है। इससे बचने के लिए एक दूसरे के संपर्क में नहीं आना है। शारीरिक दूरी के साथ मॉस्क का उपयोग करना है। टीका पूरी तरह से सुरक्षित है जिसे लेने के बाद एंटीबॉडी डेवलप कर जाएगा और कोरोना वायरस छू भी नहीं पाएगा। रेफरल अस्पताल में चिकित्सकों की कमी को देखते हुए सिविल सर्जन ने एक महिला चिकित्सक को इस महीने के अंत तक नियुक्त करने का आश्वासन दिया। वहीं अस्पताल को जर्जर देख सांसद ने भवन निर्माण विभाग के अभियंता से बात कर निर्माण को लेकर प्रस्ताव भेजने को कहा। मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.श्रीनाथ प्रसाद,डॉ.एबी शरण, स्वास्थ्य प्रबंधक नबाब अख्तर गिलानी,प्रियंका सिंह,संजय सिंह,अमरनाथ सिंह,वेदप्रकाश सिंह,राजकुमार सिंह कुशवाहा,संजीव सिंह,अरुण पाठक आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी