शहर समेत 27 इलाकों में बनाया गया माइक्रो कंटेनमेंट जोन

सारण। सारण जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए कोरोना पॉजिटिव मरीज मि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 11:23 PM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 11:23 PM (IST)
शहर समेत 27 इलाकों में बनाया गया माइक्रो कंटेनमेंट जोन
शहर समेत 27 इलाकों में बनाया गया माइक्रो कंटेनमेंट जोन

सारण। सारण जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने पर इन इलाकों को माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। जानकारी के अनुसार छपरा नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नं.-15 छत्रधारी बाजार नवल टोना में एक व्यक्ति, वार्ड नं.-3 ब्रम्हपुर में एक व्यक्ति, माधो बिहारी लेन, सलेमपुर में एक व्यक्ति, नारायण प्रिय कॉलोनी (राजेन्द्र कॉलेज के पास) कुछ व्यक्तियों, साहेबगंज सोनारपट्टी में एक व्यक्ति, मांझी के महुई वार्ड नं.-7 में एक व्यक्ति, भलुआ बुजुर्ग में एक व्यक्ति, दिघवारा के बस्ती जलाल उन्हचक वार्ड नं.-11 में एक व्यक्ति, राई पट्टी वार्ड नं.-10 में एक व्यक्ति, नगरा के-अफौर में एक व्यक्ति, डुमरी के गोविन्दपुर में एक व्यक्ति, अमनौर के धर्मपुर जाफर में एक व्यक्ति, अमनौर अगुआन (जर्म छपरा) में एक व्यक्ति, मशरख के कर्ण कुदरिया में एक व्यक्ति,धवरी गोपाल में एक व्यक्ति, रामघाट में एक व्यक्ति, एकमा के गंज पर में एक व्यक्ति, नगर पंचायत रिविलगंज के वार्ड नं.-6 में विजय राय का टोला में एक व्यक्ति, लहलादपुर के मिर्जापुर में एक व्यक्ति, पानापुर के रसौली में एक व्यक्ति, तरैया के तरैया बाजार में एक व्यक्ति, जलालपुर के विशुनपुरा में एक व्यक्ति, बनियापुर के हरिहरपुर में एक व्यक्ति एवं मढ़ौरा के अवारी मिश्र टोला वार्ड नं.-11 में हाई स्कूल के पास एक व्यक्ति के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की सूचना पर डीएम डॉ. निलेश रामचन्द्र देवरे के निर्देश पर सक्रंमित स्थल के आसपास के क्षेत्र को माइक्रो कंटेन्मेंट जोन घोषित किया गया है। माइक्रो कंटेन्मेंट जोन में किसी भी व्यक्ति के अंदर जोन व बहार जाने पर रोक लगा दी गई है। इसके साथ ही इन इलाकों के मुख्य सड़कों को सील करने का निेर्देश दिया है। सारण में जिम व स्टेडियम 16 मई तक बंद

जासं, छपरा : सारण जिले में कोविड संक्रमण के बढ़ती संख्या को देखते हुए उसकी चेन को तोड़ने के लिए जिले के सभी , स्पोर्टस कॉम्पलेक्स, आउटडोर व इंडोर स्टेडियम, तरण ताल, खेल मैदान में खेलों के आयोजन कार्यक्रम तथा प्रशिक्षण एवं जिम संचालन पर रोक 16 मई तक लगा दी गई है। जिलाधिकारी डॉ. निलेश रामचंद्र देवरे ने कला संस्कृति एवं युवा विभाग के निदेशक के पत्र के आलोक में इस रोक को लगाया है।

सारण जिले में बना 108 कंटेनमेट जोन :

प्रखंड - संख्या

अमनौर - 03

बनियापुर - 06

दरियापुर - 06

दिघवारा - 11

एकमा - 04

गड़खा - 03

इसुआपुर - 13

लहलादपुर - 02

जलालपुर - 04

मांझी - 02

मढ़ौरा - 03

मशरख - 05

नगरा - 02

पानापुर - 03

परसा - 01

रिविलगंज-06

सदर प्रखंड -05

सोनपुर - 05

तरैया - 04

नगरीय क्षेत्र - 20

chat bot
आपका साथी