मौलवी एवं फौकनिया की पहले दिन की परीक्षा रहा नकलमुक्त

छपरा। बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड की फौकनिया(मैट्रिक) एवं मौलवी(इंटर) की परीक्षा बुधवार प्रारंभ होगी। परीक्षा के पहले किसी भी केंद्र पर परीक्षार्थियों की निष्कासन की सूचना नहीं है। जिससे फौकनिया व मौलवी की परीक्षार्थियों ने राहत की सांस ली।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Jan 2020 07:42 PM (IST) Updated:Wed, 22 Jan 2020 07:42 PM (IST)
मौलवी एवं फौकनिया की पहले दिन की परीक्षा रहा नकलमुक्त
मौलवी एवं फौकनिया की पहले दिन की परीक्षा रहा नकलमुक्त

छपरा। बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड की फौकनिया(मैट्रिक) एवं मौलवी(इंटर) की परीक्षा बुधवार प्रारंभ होगी। परीक्षा के पहले किसी भी केंद्र पर परीक्षार्थियों की निष्कासन की सूचना नहीं है। जिससे फौकनिया व मौलवी की परीक्षार्थियों ने राहत की सांस ली।

परीक्षा के पहले दिन फौकनिया के प्रथम पाली में उर्दू व द्वितीय पाली में हिन्दी एवं मौलवी में प्रथम पाली में फारसी व द्वितीय पाली में उर्दू विषय की परीक्षा हुई। परीक्षा के पहले दिन परीक्षा केंद्रों पर अफरा- तफरी का माहौल दिख रहा था। परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश पत्र दिख कर परीक्षार्थियों को केंद्र पर प्रवेश कराया जा रहा है। जिसके बाद केंद्र के अंदर उसकी सघन तलाशी के बाद ही हॉल में प्रवेश कराया जा रहा था।

फौकनिया की परीक्षा को ले राजकीय कन्या उच्च विद्यालय, जिला स्कूल व विशेश्वर सेमिनरी उच्च विद्यालय एवं मौलवी की परीक्षा को ले सैयद महमूद उर्दू बालिका उच्च विद्यालय, दहियांवा महमूद चौक एवं अब्दुल क्यूम अंसारी उच्च विद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। मदरसा शिक्षा बोर्ड ने एक बेंच पर दो परीक्षार्थियों को बैठाकर परीक्षा लेने का निर्देश दिया है। वहीं सैयद महमूद उर्दू बालिका उच्च विद्यालय, दहियांवा महमूद चौक केंद्र पर अधिक परीक्षार्थी होने पर वहां टेंट लगाया है। परीक्षा केंद्र पर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। ताकि परीक्षा में किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी न हो सके।

chat bot
आपका साथी