सारण में संदिग्ध स्थिति में विवाहिता की मौत

सारण। थाना क्षेत्र के बजहिया गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई । सूचना मि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 17 Nov 2020 11:26 PM (IST) Updated:Tue, 17 Nov 2020 11:26 PM (IST)
सारण में संदिग्ध स्थिति में विवाहिता की मौत
सारण में संदिग्ध स्थिति में विवाहिता की मौत

सारण। थाना क्षेत्र के बजहिया गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई । सूचना मिलने पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेजवा दिया। बजहिया गांव निवासी धर्मेद्र महतो की 27 वर्षीया पत्नी लालमुनी देवी सोमवार की रात खाना खाकर सो गई। सुबह परिजन जगाने गये तो वह मृत अवस्था मे पड़ी थी। यह देख घर वाले रोने बिलखने लगे। आस पड़ोस के लोग जमा हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी । परिजनों के अनुसार बताया कि मोबाइल से किसी से बात करने के तत्पश्चात लालमुनी देवी सो गई थी । बताया जाता है कि सात वर्ष पूर्व हासिलपुर निवासी राजेश्वर राय की बेटी लालमुनी की शादी हुई थी । उसे ढाई साल का एक बेटा तथा एक साल की एक बेटी है । समाचार प्रेषण तक इस मामले में किसी ने प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई थी और न ही शिकायती आवेदन दिया था । पटाखा फोड़ने से मना करने पर युवती को पीटा

संसू, तरैया(सारण) : थाना क्षेत्र के छोटा माधोपुर गांव में पटाखा फोड़ने से मना करने पर एक युवती को कुछ युवकों ने मारपीट कर घायल कर दिया। घायल रियाजुद्दीन की पुत्री शबाना प्रवीण का प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल तरैया में किया गया। इस संबंध में पीड़िता ने स्थानीय थाने में एक शिकायत प्रतिवेदन दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वही चांदपुरा गांव में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट में मां-बेटे सहित तीन लोग घायल हो गए है। घायल सत्यनारायण राय की पत्नी किशोरी देवी,पुत्र विनय राय व बिट्टू कुमार का प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल तरैया में किया गया।

chat bot
आपका साथी