मकेर-भाथा सड़क धंसी, बाल-बाल बचा चालक

आखिरकार मकेर-भाथा सड़क टूट गई। बाढ़ के पानी के कारण बने दबाव के बाद मकेर नोनियाटोली गांव के पास सड़क में रिसाव शरू हुआ था जिसकी जानकारी ग्रामीणों ने सीओ सहदुल हक को दी थी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 09 Nov 2020 05:55 PM (IST) Updated:Mon, 09 Nov 2020 08:14 PM (IST)
मकेर-भाथा सड़क धंसी, बाल-बाल बचा चालक
मकेर-भाथा सड़क धंसी, बाल-बाल बचा चालक

संसू, मकेर(सारण) : आखिरकार मकेर-भाथा सड़क टूट गई। बाढ़ के पानी के कारण बने दबाव के बाद मकेर नोनियाटोली गांव के पास सड़क में रिसाव शरू हुआ था जिसकी जानकारी ग्रामीणों ने सीओ सहदुल हक को दी थी। लेकिन इस तरफ प्रशासन द्वारा कोई ध्यान नही दिया गया। इसका परिणाम हुआ कि सोमवार को अहले सुबह जैसे ही मकेर से भाथा जाने के लिए बालू लदा ट्रैक्टर गुजरा कि भरभरा कर सड़क भंस गया एवं ट्रैक्टर का डाला उसमें फंस गया। गनीमत यह रही कि इस घटना में चालक एवं मजदूर को कुछ नही हुआ और वे बाल बाल बच गए। इस दौरान करीब पांच फीट सड़क पूरी तरह टूट गई, जिससे इस सड़क पर आवागमन बंद हो गया

पुलिया बंद होने से बाढ़ एवं बारिश के पानी का निकासी नही होने से बना हुआ था दबाव

बाढ़ एवं बारिश का पानी नही निकलने से इस सड़क पर पानी का दबाव बना हुआ था जिसको लेकर मकेर पोखरा एवं पश्चिम ठहरा गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने प्रखंड कार्यालय पर कई बार प्रदर्शन कर पुलिया खोलवाने को लेकर सीओ से लेकर जिला के वरीय अधिकारियों तक आवेदन दिया, लेकिन इसपर कोई सुनवाई नही हुई। जबकि इस जल जमाव से इन दोनों गांवों के सैकड़ों घरों में पानी भरा रहा एवं बाढ़ के समय सभी का अनाज बर्बाद हो गया, जिसको लेकर ठहरा गांव के ग्रामीणों ने विधानसभा चुनाव में वोट का बहिष्कार करने का निर्णय लिया था। जिसे बाद में ग्रामीणों ने आपस में सहमति बनाते हुए लोक तंत्र के महापर्व में हिस्सा लेने का निर्णय लिया एवं वोट करने के बाद इस पुलिया को खोलवाने के लिए आंदोलन करने की बात कही।

नयाटोला हनुमान मंदिर के पास दबंगों द्वारा भर दिया गया है पुलिया

पानी निकासी के लिए बनाए गए पुलिया को नयाटोला गांव के पास दबंगों द्वारा पुलिया को भर दिया गया है जिससे पानी की निकासी नही होने से पश्चिम ठहरा एवं मकेर पोखरा गांव में जल जमाव हो जाता है और इस गांव के सैकड़ों एकड़ में लगे फसल बर्वाद हो जाते हैं। जिसके लिए कई बार ग्रामीणों द्वारा पुलिया खोलवाने को लेकर प्रखंड से लेकर जिला तक आवेदन दिया गया लेकिन कोई सुनवाई नही हुई क्या कहते है बीडीओ

इस संबंध में बीडीओ अविनाश कुमार का कहना है कि सड़क निर्माण विभाग के पदाधिकारी को इसकी सूचना दे दी गई है।

chat bot
आपका साथी