वाइएन कालेज दिघवारा में मनाई गई लोकनायक की जयंती

यदुनंदन कालेज दिघवारा में लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती मनाई गई। इस दौरान धूमधाम से कार्यक्रम हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Oct 2021 07:04 PM (IST) Updated:Mon, 11 Oct 2021 07:04 PM (IST)
वाइएन कालेज दिघवारा में मनाई गई लोकनायक की जयंती
वाइएन कालेज दिघवारा में मनाई गई लोकनायक की जयंती

संसू, दिघवारा: यदुनंदन कालेज दिघवारा में लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती मनाई गई। प्रभारी प्राचार्य प्रो सत्येंद्र प्रसाद यादव ने कार्यक्रम का उद्घाटन लोकनायक के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया। शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारी एवं छात्र-छात्राओं ने उत्साह पूर्वक कार्यक्रम में भाग लिया। महाविद्यालय के शिक्षकों में डा. उषा सिंह, प्रो. अरविद राम, डा. अमृता कुमारी, डा. सतीश कुमार, डा. नीरा सिन्हा, डा. सीमा कुमारी, डा. अनुप्रिया कुमारी, प्रो. सुलेखा कुमारी, डा. मृदुला कुमारी, प्रो. स्मिता, डा. अमरेंद्र द्विवेदी, डा. सुकृति कुमारी आदि ने संपूर्ण क्रांति के प्रणेता जयप्रकाशजी के जीवन आदर्श एवं विचारों को छात्र - छात्राओं के बीच विस्तार से बताया। महाविद्यालय के छात्र- छात्राओं में सोनी कुमारी, कुमारी अनुभा सिंह, सरिता कुमारी, काजल कुमारी, ज्योति कुमारी, रोशन खातून, मनीषा कुमारी, निभा कुमारी, बबली कुमारी, रोहित कुमार राम, अभिषेक कुमार, विकास कुमार ठाकुर, विकास कुमार, राहुल कुमार, आर्यन कुमार आदि ने भी मंच पर जयप्रकाश जी के विषय में अपने विचारों को रखा।

---------------

मशरक में भी कार्यक्रम का आयोजन

संवाद सूत्र, मशरक(सारण): समाजवादी नेता विक्रमा सिंह की अध्यक्षता में लोकनायक जेपी की जयंती मशरक में मनाई गई। इसका उद्घाटन बिहार प्रदेश एकल आरक्षण विरोधी मंच के प्रदेश अध्यक्ष व सारण जिला मुखिया संघ के पूर्व अध्यक्ष भूषण सिंह साधू ने जेपी के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर किया। मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता चंद्रमा सिंह, चंद्रकेत नारायण सिंह, राजेंद्र सिंह कुशवाहा, कुमार रजनीश, प्रभुनारायण ओझा, पं. सुनिल कुमार पाण्डेय,सनोज कुमार सिंह शामिल हुए ।

मांझी में हुआ मोदी-सिग्रीवाल का भव्य स्वागत

संसू, मांझी : लोकनायक जय प्रकाश नारायण की जयंती समारोह में शामिल होने सिताबदियारा के लाला टोला जा रहे बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम व राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी तथा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल का भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्थानीय बलिया मोड़ पर फूल माला पहनाकर भब्य स्वागत किया। कार्यकर्ताओं का उत्साह देखकर नेताओं ने काफिला रुकवाया तथा फिर विशेष वाहन से बाहर निकल कर नेताओं ने कार्यकर्ताओं की माला स्वीकार की। स्वागत करने वालों में रणविजय सिंह उर्फ धडाका सिंह, निरंजन सिंह, मोहन गिरी, संजय सिंह तथा हरीश तिवारी आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी