सारण के 16 खाद विक्रेताओं के लाइसेंस सस्पेंड

छपरा। जिला कृषि पदाधिकारी केके वर्मा ने खाद के वितरण में अनियमितता बरतने के आरोप में जिले के 16 डीलरों की अनुज्ञप्ति बुधवार को सस्पेंड कर दिया तथा उनसे एक सप्ताह के अंदर जवाब तलब किया है। जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि सरकार के निर्देश के आलोक में रसायनिक उर्वरकों का वितरण पॉस मशीन के माध्यम से करना है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 12:32 AM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 06:15 AM (IST)
सारण के 16 खाद विक्रेताओं के लाइसेंस सस्पेंड
सारण के 16 खाद विक्रेताओं के लाइसेंस सस्पेंड

छपरा। जिला कृषि पदाधिकारी केके वर्मा ने खाद के वितरण में अनियमितता बरतने के आरोप में जिले के 16 डीलरों की अनुज्ञप्ति बुधवार को सस्पेंड कर दिया तथा उनसे एक सप्ताह के अंदर जवाब तलब किया है। जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि सरकार के निर्देश के आलोक में रसायनिक उर्वरकों का वितरण पॉस मशीन के माध्यम से करना है। साथ ही रासायनिक उर्वरक खरीदने वाले किसान का आधार कार्ड भी संग्रह करना है, परंतु जांच में 20 रासायनिक उर्वरक के विक्रेता प्रथम ²ष्टया अनियमितता के मामले में दोषी पाए गए, जिनसे स्पष्टीकरण पूछा गया था। स्पष्टीकरण प्राप्त होने के बाद 16 विक्रेताओं ने सही जवाब नहीं दिया। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए 16 विक्रेताओं के लाइसेंस को निलंबित करते हुए एक सप्ताह के अंदर स्पष्टीकरण देने का आदेश दिया गया है। साथ ही रासायनिक उर्वरक की खरीद बिक्री उनके द्वारा किए जाने पर रोक लगा दी गई है। उन्होंने बताया कि दरियापुर के आरके कृषि केंद्र, परसा प्रखंड के मुजौना कृषि केंद्र, मढौरा प्रखंड के रामपुर स्थित नवीन एजेंसीज, अमनौर के नेहा फर्टिलाइजर एंड सीड्स, अमनौर प्रखंड के शेखपुरा स्थित न्यू पंकज फर्टिलाइजर, जलालपुर के किसान खाद भंडार, दरियापुर प्रखंड के खानपुर मां भवानी तथा आईएफएल डीसी, खानपुर मुजौना पैक्स, एकमा प्रखंड के चैनवा सीडीसी, छपरा शहर के मोना गोला रोड स्थित मां फ़र्टिलाइ•ार, लहलादपुर प्रखंड के लौवा कला पैक्स, दाउदपुर बाजार स्थित शिवम ट्रेडर्स, परसा प्रखंड के मोलानापुर स्थित सत्यम इंटरप्राइजेज, छपरा शहर के नेवाजी टोला स्थित कृषि बिहार, छपरा शहर के राठौर टोला स्थित मां भवानी ट्रेडर्स का लाइसेंस निलंबित किया गया है । सरकार के निर्देश के आलोक में जिला कृषि पदाधिकारी के नेतृत्व में गठित टीम ने शहर के करीब एक दर्जन दुकानों पर बुधवार को छापेमारी की तथा जांच की। इस दौरान उन्होंने संबंधित दुकानों के स्टॉक पंजी, वितरण पंजी की जांच की। पॉस मशीन से वितरण, स्टॉक तथा वितरण का मिलान किया । जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि छापेमारी के दौरान कुछ दुकानों के अभिलेख जब्त किए गए हैं।

chat bot
आपका साथी