जेपीयू के पीजी फ‌र्स्ट सेमेस्टर की दो सत्रों की परीक्षाएं लंबित

जयप्रकाश विश्वविद्यालय में उच्च शिक्षा का हाल बेहाल है। यहां स्नातकोत्तर की दो सत्रों के फ‌र्स्ट सेमेस्टर की परीक्षाएं लंबित हैं। इससे छात्र भटक रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 04:25 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 04:25 PM (IST)
जेपीयू के पीजी फ‌र्स्ट सेमेस्टर की दो सत्रों की परीक्षाएं लंबित
जेपीयू के पीजी फ‌र्स्ट सेमेस्टर की दो सत्रों की परीक्षाएं लंबित

जागरण संवाददाता, छपरा: जयप्रकाश विश्वविद्यालय में उच्च शिक्षा का हाल बेहाल है। यहां स्नातकोत्तर की दो सत्र 2018-20 व 2019-21 में पहले तो नामांकन ही विलंब से लिया गया और अब विद्यार्थी एक साल से परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन परीक्षा नहीं ले रहा है। इससे छात्रों का भविष्य अधर में लटका हुआ है।

पीजी 2018-20 की परीक्षा वर्ष 2018 व पीजी 2019-21 की परीक्षा वर्ष 2019 में हो जानी चाहिए थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इस कारण पीजी सत्र 2020-22 व 2021-23 में नामांकन के लिए विद्यार्थी भटक रहे हैं। परीक्षा व नामांकन कब होगा, इसकी जानकारी के लिए छपरा, सिवान एवं गोपालगंज के सैकड़ों परीक्षार्थी कालेज व विश्वविद्यालय में चक्कर लगा रहे हैं।

छात्रों को विश्वविद्यालय प्रशासन यह जानकारी नहीं दे पा रहा है कि उनकी परीक्षाएं कब होंगी। पीजी करके कालेज व इंटर स्कूल में प्राध्यापक बनने का सपना छात्र-छात्राओं का टूट रहा है। पीजी की दो सत्रों में अभी फ‌र्स्ट सेमेस्टर की परीक्षाएं लंबित हैं। दो सत्रों में नामांकन का इंतजार है। ऐसे में दो साल का सत्र पांच साल में पूरा होगा कि नहीं यह भी कहना संभव नहीं है। --------------------

फोटो 04 सीपीआर 09

जयप्रकाश विश्वविद्यालय में पीजी दो सत्र 2018-20 एवं 2019 -21 का परीक्षा फार्म नहीं भरवाया जा रहा है। जबकि नामांकन वर्ष 2020 में कर लिया गया था।

निक्की कुमारी

=================

फोटो 04 सीपीआर 10

जेपी विश्वविद्यालय के पीजी का सत्र काफी विलंब से चल रहा है जिसे नियमित करने के दिशा में विश्वविद्यालय प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है।

शिल्पी पांडेय

---------------------

फोटो 04 सीपीआर 11

पीजी की परीक्षा नहीं होने से छपरा, सिवान व गोपालगंज के हजारों विद्यार्थियों का भविष्य अंधकारमय हो गया है। लेकिन विश्वविद्यालय इस दिशा में ध्यान नही दे रहा है।

ललिता कुमारी

----------------------

फोटो 04 सीपीआार 12

जयप्रकाश विश्वविद्यालय में परीक्षाएं लंबित है। विद्यार्थी उच्च शिक्षा से वंचित हो रहे हैं, लेकिन परीक्षा कब होगी इस पर किसी का ध्यान नहीं है।

ख्याति कुमारी

----------------

फोटो 04 सीपीआर 13

विश्वविद्यालय की परीक्षाएं इसी तरह लंबित रही तो कोर्ट जाने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं रहेगा। छात्रों की समस्या पर कोई ध्यान नहीं है।

मिथिलेश कुमार शर्मा

--------------

फोटो 02सीपीआर 14

सारण प्रमंडल के के छात्र-छात्राओं के भविष्य की चिता विश्वविद्यालय प्रशासन को नहीं हैं। वह इस दिशा में कोई ध्यान नहीं दे रहा है कि नामांकन एवं परीक्षाएं क्यों नहीं हो रही है।

सतीश कुमार -------------------

- जेपीयू में बेपटरी हुआ शैक्षणिक सत्र, अधर में छात्रों का भविष्य

- पीजी सत्र 2018-20 एवं 2019-21 की परीक्षाओं का इंतजार

- पीजी सत्र 2020-22 व 2021-23 के लिए नहीं हुआ नामांकन

chat bot
आपका साथी