जेपीयू के शिक्षकों को मिलेगा प्रमोशन, खुलेगा अस्पताल

सारण। जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. फारूख अली के कार्यालय प्रकोष्ठ में मंगलवार को सिडि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Jan 2021 06:38 PM (IST) Updated:Tue, 19 Jan 2021 07:37 PM (IST)
जेपीयू के शिक्षकों को मिलेगा प्रमोशन, खुलेगा अस्पताल
जेपीयू के शिक्षकों को मिलेगा प्रमोशन, खुलेगा अस्पताल

सारण। जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. फारूख अली के कार्यालय प्रकोष्ठ में मंगलवार को सिडीकेट की बैठक हुई। इसमें विश्वविद्यालय कैंपस में कैंटिन एवं अस्पताल खोलने का निर्णय लिया गया। सिडीकेट सदस्य संगीता देवी ने डीएवी कॉलेज, सिवान एवं डॉ. मधु प्रभा सिंह ने जेपीएम कॉलेज में कार्यरत शिक्षकेतर कर्मियों के वेतन भुगतान का मुद्दा उठाया। इन दोनों कॉलेजों में कर्मियों का वेतन लंबित है। जिसका भुगतान करने पर विचार किया गया। प्रो. हरिश्चंद्र ने शिक्षकों के लंबित प्रमोशन का मुद्दा उठाया। जिस पर निर्णय लिया गया कि 10 दिनों के अंदर प्राचार्य एवं पीजी हेड से जिन शिक्षकों का दो साल हो गया है, प्रोमोशन लंबित है, वह आवेदन अग्रसारित कराकर विश्वविद्यालय में जमा करें। विश्वविद्यालय के छपरा, सिवान एवं गोपालगंज के संबद्ध कॉलेजों को अनुदान के लिए मिली राशि जो विश्वविद्यालय ने पूर्व में लौटाई है, इस पर विस्तार से चर्चा की गई और राशि प्राप्त करने के लिए जो पत्र राज्य सरकार को भेजा गया है, उसकी सूचना सदस्यों को दी गई। सदस्य मंजीत कुमार सिंह ने सुझाव दिया कि सिडीकेट की बैठक की रिकॉर्डिग करायी जाए। विश्वविद्यालय में अन्य पिछड़ा वर्ग प्लस टू कन्या आवासीय विद्यालय छपरा के लिए पांच एकड़ जमीन देने पर विचार गया गया। उसके साथ ही संबद्धता व नवशैक्षणिक कार्यक्रम समिति, पद -सृजन, अंलीनीकरण एवं सम्पृष्टि समिति, प्रोन्नति समिति, अध्ययन अवकाश समिति, भवन- निर्माण समिति, क्रय -विक्रय समिति, प्रेस समिति एवं अनुशासन समिति (शिक्षक, पदाधिकारी एवं अन्य विश्वविद्यालय कर्मचारी) का पुनर्गठन किया गया। कुलपति, प्रतिकुलपति एवं कुलसचिव आवास बनाने की स्वीकृति दी गई। आवास के निर्माण के लिए राशि को लेकर सरकार को लिखने का भी निर्णय लिया। उसके साथ ही विश्वविद्यालय में महापंडित राहुल सांस्कृत्यान की प्रतिमा लगाने का भी निर्णय लिया गया। जिसके आधार स्तंभ का निर्माण विधान पार्षद डॉ. वीरेंद्र नारायण यादव से कराने का अनुरोध किया गया। इस पर उन्होंने सहमति दी। उसके साथ ही विश्वविद्यालय अनुदान आयोग नई दिल्ली जाकर 11 वी एवं 12 वीं पंचवर्षीय योजना की जो राशि विश्वविद्यालय के खाता में उसका उपयोग किया जा सकता है या नहीं इसके बारे में जानकारी लेने का निर्णय लिया गया। विश्वविद्यालय के केंद्रीय पुस्तकालय का निर्माण शीघ्र करने, ग‌र्ल्स कॉमन, मेडिकल रूम के निर्माण में तेजी लाने पर विचार हुआ। विश्वविद्यालय में महिला छात्रावास के निर्माण के लिए लंबित भुगतान करने पर विचार किया गया। उसके साथ ही विश्वविद्यालय के बाहरी परिसर, विभिन्न भवन के बाहरी दीवार, दरवाजा के जीर्णेाद्धार एवं रंगाई -पोताई कराने का निर्णय लिया गया। उसके साथ ही सिडीकेट, भवन समिति एवं वित्त समिति के पूर्व बैठक को संपुष्ट किया गया। बैठक में प्रतिकुलपति प्रो. लक्ष्मी नारायण सिंह, कुलसचिव कर्नल श्याम नंदन झा, डीएसडब्ल्यू डॉ. उदय शंकर ओझा, कुलानुशासक डॉ. कपिलदेव सिंह, सीसीडीसी प्रो. हरिश्चंद्र, प्रो. रामध्यान राय, प्रो. रूखसाना खातून, डॉ. मधु प्रभा आदि मौजूद थी।

chat bot
आपका साथी