राजनीति सुचिता के आधार स्तंभ थे जेपी

लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती सोमवार को जिले के विभिन्न सामाजिक संस्थाओं व शैक्षणिक संस्थानाओं में जयंती मनाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Oct 2021 07:08 PM (IST) Updated:Mon, 11 Oct 2021 07:08 PM (IST)
राजनीति सुचिता के आधार स्तंभ थे जेपी
राजनीति सुचिता के आधार स्तंभ थे जेपी

जागरण संवाददाता, छपरा : लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती सोमवार को जिले के विभिन्न सामाजिक, शैक्षणिक संगठन एवं राजनीति दल के कार्यकर्ता ने समारोह पूर्वक मनाया। गंगा सिंह कालेज के सभागार में कार्यक्रम आयोजित किया गया। उसका उद्घाटन प्राचार्य डा. आदित्य चंद्र झा ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। प्राचार्य ने कहा कि राजनीति सुचिता के आधार स्तंभ थे जयप्रकाश नारायण। उनकी सपूर्णक्रांति को विस्तार से बताया। इस मौके पर अंजर आलम, डा. हरिमोहन पिटू, डा. संतोष, डा. मनोज कुमार पांडेय, डा.नीलम, डा.निलेश एवं संजय कुमार सिंह आदि मौजूद थे। जेपीएम कालेज में समारोह पूर्वक मनी जेपी जयंती

जासं, छपरा : जयप्रकाश महिला कालेज में लोक नायक जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इस मौके पर डा.रेखा श्रीवास्तव समेत अन्य शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मी मौजूद थे।

---------------- जय प्रकाश नारायण के विचारों की प्रासंगिकता: प्रतिकुलपति

संवाद सूत्र, अमनौर : जेपी विश्वविद्यालय के अंगीभूत एचआर महाविद्यालय के सभागार में लोकनायक जयप्रकाश नारायण पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डा. सुरेन्द्र कुमार गुप्ता ने की। कामेश्वर सिंह संस्कृत विश्वविद्यालय दरभंगा के प्रतिकुलपति डा. सिद्धार्थ शंकर सिंह ने कहा कि आज भी शैक्षणिक, राजनैतिक आर्थिक, सामाजिक, सांस्कृतिक व आध्यात्मिक क्रांति के क्षेत्र में सम्पूर्ण क्रांति की आवश्यकता है। जेपी के विचार आज भी प्रासंगिक है। मंच संचालन प्रो डा रणजीत कुमार ने किया। इस मौके पर प्रो परवेज अहमद, प्रो. समीर कुमार, प्रो सोनू कुमार, प्रो पप्पू कुमार, प्रो. प्रियंका कुमारी, प्रो. असदुल्लाह, डा. सूर्यदेव, डा. अनिरुद्ध कुमार आदि मौजूद थे।

-------------- एसएफआइ ने जेपी को विचारों को चलने का किया आह्वान :

जासं, छपरा : एसएफआई के जिला अध्यक्ष रुपेश राज की अध्यक्षता में बीबीसी इंग्लिश क्लासेज में जयप्रकाश नारायण की जयंती समारोह पूर्वक मनाई। एसएफआइ के राज्याध्यक्ष शैलेन्द्र यादव ने कहा कि देश में व्याप्त अराजकता, लोकतंत्र पर हो रहे हमले का प्रतिकार हेतु एवं देश को प्रगति के पथ पर अग्रसर करने के लिए जेपी के समाजवादी रास्ते के सिवा दूसरा कोई सुलभ रास्ता नही हो सकता है। इस मौके पर राकेश रंजन, प्रतीक सिंह, प्रभात,राजाबाबू, अभिषेक, अंजली, नेहा, रूबी, विशाल, विकास मौजूद थे।

---------------

- जेपीएम कालेज में लगी जेपी की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

- विभिन्न सामाजिक संगठनों ने मनायी जेपी जयंती

chat bot
आपका साथी