शहर के 16 केंद्रों पर 11 की बजाय 13 को होगी बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा

जयप्रकाश विश्वविद्यालय में 11 अगस्त को होने वाली बिहार राज्य स्तरीय बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा स्थगित कर दी गई है। अब इसकी नई तिथि जारी की गई है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 04:06 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 04:11 PM (IST)
शहर के 16 केंद्रों पर 11 की बजाय 13 को होगी बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा
शहर के 16 केंद्रों पर 11 की बजाय 13 को होगी बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा

जागरण संवाददाता, छपरा : जयप्रकाश विश्वविद्यालय में 11 अगस्त को होने वाली बिहार राज्य स्तरीय बीएड संयुक्त प्रवेश (बिहार बीएड कामन इंट्रेंस टेस्ट-2021) परीक्षा स्थगित कर दी गई है। अब बीएड की संयुक्त प्रेवश परीक्षा 13 अगस्त 21 को 16 केंद्रों पर होगी।

11 अगस्त को नवोदय विद्यालय में नामांकन को ले जांच परीक्षा पूरे देश में होने वाली है। इसको लेकर सीईटी की परीक्षा स्थगित गई है। बीएड परीक्षा के नोडल आफिसर पीजी वनस्पति शास्त्र के विभागाध्यक्ष डा. मो. सफराज अहमद ने बताया कि बीएड की जांच परीक्षा 13 अगस्त को होने की सूचना राज्य नोडल पदाधिकारी ने दी है। यह सुबह 11:00 बजे से 01:00 बजे तक होगी। परीक्षा कोविड 19 के प्रोटोकाल के तहत ली जाएगी। ----------------

चार अगस्त से परीक्षार्थी डाउनलोड कर सकेंगे प्रवेश पत्र

बीएड प्रवेश परीक्षा का प्रवेश पत्र चार अगस्त से परीक्षार्थी डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट ढ्डद्बद्धड्डह्म-ष्द्गह्लढ्डद्गस्त्र-द्बठ्ठद्वह्व.द्बठ्ठ पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। राज्य स्तरीय बीएड प्रवेश परीक्षा की तिथि 30 मई को निर्धारित थी लेकिन कोरोना संक्रमण को लेकर परीक्षा स्थगित कर 11 अगस्त कर दिया गया था। अब 11अगस्त को नवोदय की प्रवेश परीक्षा होने के कारण फिर से तिथि में बदलाव कर बीएड प्रवेश परीक्षा 13 अगस्त 21 को कर दी गई है। -----------------

ललित नारायण मिथिला विवि दरभंगा आयोजित कर रहा परीक्षा

बिहार बीएड सीईटी परीक्षा ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा (शैक्षिक सत्र 2021-23) द्वारा आयोजित की जा रही है। परीक्षा में छपरा, सिवान एवं गोपालगंज के चार हजार सात सौ 56 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इस वर्ष बीएड में नामांकन के लिए पूरी प्रक्रिया आनलाइन होगी। काउंसिलिग के लिए भी छात्रों को परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी। उन्हें अंतिम रूप से नामांकन के लिए ही कालेज में जाने की जरूरत होगी। -----------------

- 04 अगस्त को जारी होगा सीईटी परीक्षा का प्रवेश पत्र

- 04 हजार सात सौ 56 परीक्षार्थी देंगे बीएड की टेस्ट परीक्षा

chat bot
आपका साथी