सारण में प्रमंडल स्तर पर पुलिस प्रशासन कर रही सघन कार्रवाई

पंचायत चुनाव को लेकर प्रमंडल स्तर पर पुलिस प्रशासन द्वारा सघन कार्रवाई की जा रही है। डीआइजी ने बताया कि शांतिपूर्ण चुनाव कराना प्राथमिकता में है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 04:24 PM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 04:24 PM (IST)
सारण में प्रमंडल स्तर पर पुलिस प्रशासन कर रही सघन कार्रवाई
सारण में प्रमंडल स्तर पर पुलिस प्रशासन कर रही सघन कार्रवाई

जासं, छपरा : पंचायत चुनाव को लेकर प्रमंडल स्तर पर पुलिस प्रशासन द्वारा सघन कार्रवाई की जा रही है। इस संबंध में सारण क्षेत्र के डीआइजी रवींद्र कुमार ने बताया पंचायत चुनाव को शांतिपूर्वक व निष्पक्ष संपन्न कराने को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही है। जिस स्थान पर 29 सितंबर को चुनाव होने वाला है, वहां लगभग सभी तैयारियों पूर्ण कर ली गई है। इन तैयारियों की मानेटरिग करने की जिम्मेवारी छपरा, सिवान व गोपालगंज के एसपी को दी गई है। उनसे लगातार रिपोर्ट भी ली जा रही है। चुनाव के दौरान लापरवाही बरतने वाले पुलिस पदाधिकारियों पर सख्त कार्रवाई भी की जाएगी।

कृत कार्रवाई का शीर्ष सारण जिला- सिवान जिला -गोपालगंज जिला- कुल

हथियार सत्यापन 2235 2542 1077 5854 धारा 107 18598 6642 12978 38218

जांच के लिए चेकपोस्ट 104 26 29 159

सीसीए 124 109 73 306 ध्वस्त शराब निर्माण केंद्र 460 00 62 522

हत्या मामले में गिरफ्तार 22 31 11 64 ------------

मढ़ौरा अनुमंडल में 3742 लोगों पर 107 की कार्रवाई

संसू, मढ़ौरा (सारण) : पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासन के द्वारा जरुरी तैयारी शुरू कर दी गई है। इस दौरान निर्वाचन से संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक के अलावे प्रशासन ने चुनाव को शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से अनुमंडल क्षेत्र के आठ थानों से कुल 3742 लोगों पर धारा 107 के अंतर्गत निरोधात्मक कार्रवाई की है। अनुमंडल पदाधिकारी योगेन्द्र कुमार के अनुसार अनुमंडल के सभी थानों से कुल 3742 लोगों पर 107 की कार्रवाई की गयी है, जबकि 12 लोगों पर 110 की कार्रवाई की गई है। 151 लोगों के द्वारा आज तक बांड भरा गया गया है। उन्होंने बताया कि मढ़ौरा से 185, इसुआपुर से 313, मशरक से 368, तरैयां से 353, पानापुर से 1288, अमनौर से 241, भेल्दी से 628 व गौरा ओपी से 366 लोगो पर 107 की कार्रवाई की गई है। सभी को बांड भरने के लिए नोटिस कर दिया गया है। वहीं कुछ थानों से अभी भी नाम भेजे जा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी