भेल्दी में सड़क किनारे गड्ढे में डूबने से मासूम की मौत

गुरू का स्थान सबसे उपर है शैलेंद्र प्रताप सिंह छपरा. गुरू पूर्णिमा के अवसर पर जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश सचिव शैलेंद्र प्रताप सिंह ने सभी को इस दिन की बधाई दी है। इस दौरान शैलेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि हर किसी के जीवन में कई लोगों का महत्व होता है लेकिन उसमें गुरू का महत्व सबसे उपर है। गुरू से उपर कोई नहीं हो सकता है और गुरू हर परिस्थिति में आदरणीय होते हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी मनुष्य के जीवन से अज्ञानता के अंधकार को दूर कर ज्ञान का प्रकाश लाने वाले गुरू को हमारी संस्कृति में देवतुल्य माना गया है। हमारे जीवन में गुरु का विशेष महत्व होता है और गुरु ही मार्गदर्शक बनकर हमें जीवन जीने के सही मूल्यों को सिखाते हैं। गुरु ज्ञान शांति भक्ति व शक्ति तक पहुंचने का मार्ग है। शैलेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि भारतवर्ष के इतिहास में कई महान गुरू हुए हैं जिन्होंने पूरे विश्व को ज्ञान का दीपक दिखाया है। भारतीय सभ्यता में गुरू पूजनीय हैं और उन्हें सर्वत्र पूजना ही चाहिए।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 11:31 PM (IST) Updated:Mon, 06 Jul 2020 06:09 AM (IST)
भेल्दी में सड़क किनारे गड्ढे में डूबने से मासूम की मौत
भेल्दी में सड़क किनारे गड्ढे में डूबने से मासूम की मौत

सारण। थाना क्षेत्र के लहेरछपरा गांव में रायपुरा-मढ़ौरा सड़क मार्ग के किनारे बने गड्ढे में डूबने से एक मासूम की मौत हो गई। मृतक लहेर छपरा गांव निवासी ज्योति कुमार सिंह का पुत्र अंश कुमार(7वर्ष )बताया गया है।मिली जानकारी के अनुसार रविवार को अंश बच्चों के साथ खेलने के लिए घर से निकला था। खेलने के दौरान वह सड़क किनारे गड्ढे में चला गया। मासूम शाम तक जब घर नहीं पहुंचा तब घरवालों ने खोजबीन शुरू की । तब पता चला कि खेलने के दौरान अंश गड्ढे के तरफ गया था । घरवाले गड्ढे के तरफ गए तो उसका शव पानी मे उपला रहा था। यह देखते ही घर में कोहराम मच गया । मा पूनम देवी पुत्र के वियोग में दहाड़ मार कर रो रही थी । वहीं बहन अंशिका,प्रीति एवं भाई भी भाई की मौत से सदमे में थी। समाचार लिखे जाने तक परिजनों को कोई सहायता राशि नहीं दी गई थी। सूचना पर राजद जिलाअध्यक्ष सुनील राय मौके पर पहुंच परिजनों का ढांढस बढ़ाया।

chat bot
आपका साथी