अस्पतालों में दिखनी चाहिए मुहैया कराई गई बुनियादी सुविधाएं : प्रत्यय अमृत

सरकारी अस्पतालों में सरकार द्वारा मुहैया कराई जा रही सभी बुनियादी सुविधाएं मरीजों को मिलनी चाहिए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Dec 2020 12:15 AM (IST) Updated:Thu, 24 Dec 2020 12:15 AM (IST)
अस्पतालों में दिखनी चाहिए मुहैया कराई गई बुनियादी सुविधाएं : प्रत्यय अमृत
अस्पतालों में दिखनी चाहिए मुहैया कराई गई बुनियादी सुविधाएं : प्रत्यय अमृत

अमनौर : सरकारी अस्पतालों में सरकार द्वारा मुहैया कराई जा रही सभी बुनियादी सुविधाएं दिखनी चाहिए। सरकार चाहती है कि लोगों को सरकारी अस्पताल में सभी जरूरी सुविधाएं वास्तुशास्त्र सेवा में मिले। इसमें किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सरकारी अस्पतालों में कार्य संस्कृति में बदलाव एवं स्वास्थ्य सेवा में गुणात्मक सुधार के लिए राज्य के स्थलों का निरीक्षण कर स्थिति की जानकारी ली जा रही है। ये बातें बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने बुधवार को अमनौर सीएचसी के निरीक्षण के क्रम में कही। वे अमनौर अस्पताल परिसर में 50 मिनट रुके। इस दौरान उन्होंने अस्पताल के हर एक कोने का निरीक्षण कर पाई गई त्रुटियों को चिन्हित करते हुए अविलंब ठीक करने का निर्देश दिया। उन्होंने अभिलेखों की पड़़ताल भी की। अस्पताल के मुख्य द्वार पर गाड़ी खड़ी देख उन्होंने कहा कि ये स्थान एंबुलेस व आपातकाली रोगी लेकर आने जाने वाले वाहनों के लिए है। इसका किसी सूरत में दुरुपयोग नहीं होना चाहिए। इसके बाद दवा वितरण केंद्र, ऑपरेशन थिएटर, ऑटोक्लेव उपकरण, चाइल्ड इनोवेटर, वार्म रूम का निरीक्षण किया। बाहर रखे ऑटो क्लेव को देख फटकार लगाते हुए आपरेशन थियेटर में रखवाया। दवा स्टॉक व वितरण को कंप्यूटरिकृत करने की बात कही। इसके बाद चार साल पूर्व बने भवन का निरीक्षण किया जिसमें ध्वस्त फर्श, दरक रही छत व टूटी खिड़कियों को देख चिता जाहिर की। अस्पताल में निर्वाध विद्युत आपूर्ति के लिए तीन फेज बिजली सप्लाई को लेकर विद्युत विभाग के अधिकारी से बात कर आवश्यक निर्देश दिए। मौके पर बीडीओ विभू विवेक, डा कुमार गौरव, डा रामाकांत प्रसाद, डा नवलेंदु कुमार , डा तारकेश्वर सिंह , स्वास्थ्य प्रबंधक शिवकुमार पासवान, लेखापाल पुष्पेन्द्र कुमार पीयूष , बीएमइए अमित कुमार , कंप्यूटर आपरेटर संतोष कुमार आदि मौजूद थे ।

chat bot
आपका साथी