सारण में बदमाशों ने सीएसपी कर्मी को जख्मी कर 77 हजार रुपये लूटे

सारण। अमनौर-भेल्दी स्टेट हाईवे पर भेल्दी थाना क्षेत्र के जलालपुर चौक के निकट एसबीआइ के ग्र

By JagranEdited By: Publish:Fri, 13 Nov 2020 07:30 PM (IST) Updated:Fri, 13 Nov 2020 07:30 PM (IST)
सारण में बदमाशों ने सीएसपी कर्मी को जख्मी कर 77 हजार रुपये लूटे
सारण में बदमाशों ने सीएसपी कर्मी को जख्मी कर 77 हजार रुपये लूटे

सारण। अमनौर-भेल्दी स्टेट हाईवे पर भेल्दी थाना क्षेत्र के जलालपुर चौक के निकट एसबीआइ के ग्राहक सेवा केंद्र चांदपुरा में शुक्रवार को हथियार के साथ घुसे आधा दर्जन अपराधियों ने एक कर्मी को घायल कर केंद्र से 77 हजार रुपये लूट लिए। घटना को अंजाम देने के बाद दहशत फैलाने के लिए तीन राउंड फायरिग कर सभी अपराधी फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर अमनौर व भेल्दी थाना पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई। सीएसपी केंद्र के संचालक दीपक कुमार ने बताया कि दो महिला व एक पुरुष सीएसपी केंद्र पर काम कर रहे थे। शुक्रवार को कर्मी अपना काम निपटा रहे थे तभी अचानक पांच अपराधी मुंह बांध कर केंद्र के भीतर हथियार लेकर घुसे और रुपये की मांग करने लगे। कर्मी भेल्दी के बसोता गांव निवासी राजेंद्र सिंह के पुत्र रंजीत कुमार सिंह अपराधियों को जब रुपये देने से मना किया तो उनमें से एक ने पिस्टल की बट से उसके सिर प्रहार किया, जिससे उसके सिर से खून निकलने लगा । वही पीछे मौजूद अपराधियों ने दो गोली सीसीटीवी के लगे डिस्प्ले पर दाग दी। ग्राहक सेवा केंद्र में मौजूद ग्राहकों को डरा धमकाकर रुपये लूटकर फरार हो गए।

चौकीदार को कब्जे में लेकर घटना को दिया अंजाम

घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों ने फुल प्रुफ प्लान बनाया था। उन्हे यहां की स्थिति हर एक गतिविधि की जानकारी थी। अपराधियों को पता था कि केंद्र पर हमेशा एक चौकीदार तैनात रहता है। मौके पर पहुंचते ही सबसे पहले एक अपराधी ने चौकीदार पर कट्टा तान दिया । जिससे वह कोई हरकत नहीं कर सके। उसके बाद अंदर मौजूद ग्राहकों को भी लगातार पिस्टल दिखा कर डरा धमका रहे थे। अपराधी दो महिला व एक पुरुष कर्मी से रुपये की मांग कर रहे थे । इसी दौरान कर्मी रंजीत जब रुपये देने से मना किया तब पिस्टल की बट से मारकर उसका सिर फोड़ दिया। रंजीत का इलाज अमनौर के एक अस्पताल में चल रहा है। सीसीटीवी कैमरे को क्षतिग्रस्त करने के लिए ऑफिस के भीतर ही बदमाशों ने दो राउंड गोली चलाई।

मढ़ौरा एसडीपीओ मौके पर पहुंचे :

घटना की सूचना मिलने पर भेल्दी थानाध्यक्ष विकास कुमार व अमनौर थाने की पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंच मामले की जांच कर वरीय अधिकारियों को सूचित किया । सूचना मिलने पर मढ़ौरा एसडीपीओ इंद्रजीत बैठा सीएसपी केंद्र पहुंचे । सभी कर्मियों व ग्राहकों से पूछताछ के बाद अधिकारियों को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। सीएसपी संघ ने की घटना की निदा :

मौके पर दर्जनों सीएसपी संचालकों के साथ पहुंचे संघ के जिलाध्यक्ष राजीव सिंह ने बताया कि सीएसपी कर्मियों पर लगातार हमले हो रहे हैं। इस मामले को लेकर जल्द एसपी से मिलकर त्वरित जांच व उचित कार्रवाई करने का आग्रह किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी